कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत की खुशी में झूम उठे मरवाही विधायक डॉ. के. के. ध्रुव

गौरेला/पेण्ड्रा:- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला कार्यालय में इस जीत का जश्न मनाया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी में कार्यकर्ता झूमते नजर आए। जिसमें मरवाही विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव भी ढोल ताशे के थाप पर थिरकते नजर आए। वही मरवाही विधायक ने कहा कि देश की जनता भी जानने लगी है कि कांग्रेस ही देश को सही विकास की ओर सही दिशा में ले जा सकती है, और इस बात को जनता ने साबित कर दिया है जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिली है उसे जनता का क्या रुख है ये सबको पता चल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहां करते थे लेकिन अब भाजपा ही भाजपा मुक्त भारत बनता हुआ दिखाई दे रहा है। कर्नाटक के सभी मतदाताओं का मै शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस के ऊपर विश्वास जतलाया हैं। वही इस जीत के जश्न में कांग्रेस जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे!