समर कैम्प में बच्चों को मिली साइबर फ्रॉड से बचने की नसीहत

बीजापुर – जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समर कैम्प पेकोर पंडुम में बच्चों को बुनियादी शिक्षा के तहत विभिन्न जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। शनिवार को जिला पुलिस सायबर शाखा प्रभारी राजेन्द्र कंवर ने बच्चों को साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और इनसे बचने के उपाय बताए । साइबर शाखा ने एटीएम के इस्तेमाल में सावधानी बरतने के लिए गुप्त पिन को सुरक्षित रखने के साथ इस्तेमाल के समय गोपनीयता का ध्यान रखने की बात बताई । ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, पेनकार्ड, आदि नही देने की जानकारी दी । व्हाट्सएप में वीडियो कॉल से बचने और इसके गलत इस्तेमाल कर ब्लैकमेल से बचने के तरीके बताए गए । शोशल मीडिया में किसी भी प्रलोभन वाले विज्ञापन से प्रभावित नही होने की सलाह देकर बच्चो को पढ़ाई के दौरान इसके उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई । अंत मे बच्चों से बताई गई जानकारी अन्तर्गत सवाल-जवाब भी किया गया।