भोपाल में आज जाट महाकुंभ का आयोजन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को जाट महाकुंभ का आह्वान किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीर तेजाजी बोर्ड के गठन का एलान कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले राजनीतिक दल जातीय समीकरण को लेकर भी लगातार घोषणा कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के भोपाल में रविवार को जाट महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से जाट समाज के लोग शामिल हो रहे हैं. इस महाकुंभ में मध्य प्रदेश के विधायक और मंत्री के साथ-सथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के कई विधानसभा सीटों पर जाट समाज के काफी मतदाता हैं. इसके अलावा कई ऐसी विधानसभा सीटें भी हैं, जहां पर जाट समुदाय हार जीत का फैसला करता है.
जाट महाकुंभ का हो रहा आयोजन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही जाति राजनीति की ओर राजनीतिक पार्टियों का आकर्षण बढ़ गया है. कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक जाट महाकुंभ में मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों के कई वरिष्ठ जन शामिल हो रहे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री वीर तेजाजी बोर्ड का गठन भी करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के पहले अलग-अलग समुदाय की महापंचायत और महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.
इन आयोजनों का मूल मकसद समाज को आगे ले जाना और समाज की प्रमुख मांगों को राजनीतिक दलों के सामने रखना है. इसी के चलते राजधानी भोपाल में जाट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस जाट महाकुंभ के आयोजन के दौरान समाज के लोग कई और मांगे सरकार के सामने रख सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करने का मन बना लिया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.