सियान जतन क्लिनीक कार्यक्रम से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिल रहा है लाभ

बीजापुर : तारलागुड़ा आयुष विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजना सियान
जतन क्लिनीक योजना के अंतर्गत हर गुरुवार को शासन के
आदेशानुसार 60 वर्ष से उपर के लोगों का विस्तृत जांच कर निःशुल्क दवा, उपचार एवं परामर्श दिया जा रहा है इस योजना से ग्रामीण अंचल के बुजुर्ग बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं और हर गुरुवार को आयुष संस्थाओं मे आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम-कोतूर का एक सियान श्री वासय बनकैया पिता बुचैया उम्र 67 वर्ष ने बताया कि मुझे पिछले 5वर्षों से वातरोग का शिकायत है एवं आंख से देखने में भी दिक्कत हो रहा है मुझे पता चला कि आयुर्वेद औषधालय, तारलागुड़ा में हर गुरुवार को बुजुर्ग लोगों का विशेष जांच सुविधा एवं दवा दिया जा रहा है मैं भी जाकर डॉ. एल. एन. पटेल से आयुषदवा लिया जिसमें तेल, टेबलेट सिरप दिये जिससे अभी आराम मिल रहा है एवं नेत्ररोग के लिए भी डॉक्टर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करके आंख का आपरेशन के लिए सुझाव दिए आपरेशन के बाद आंख भी दिखने लगा है। मैं आयुष विभाग को इस कार्य लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ।