राजस्थान रॉयल्स को घर में ही मिली शर्मनाक हार

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई. आरसीबी ने 112 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया. बैंगलोर की यह इस सीजन छठी जीत है.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने यशस्वी जायवाल को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले यशस्वी आज खाता तक नहीं खोल सके. उन्होंने दो गेंदों का सामना किया. दूसरे ओवर में वेन पार्नेल ने राजस्थान के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. उन्होंने दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को पवेलियन भेजा. बटलर भी खाता खोले बिना ही सिराज को कैच थमा बैठे.

इसी ओवर की चौथी गेंद पर पार्नेल ने कप्तान संजू सैमसन का विकेट चटकाया. संजू 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर अनुज रावत को कैच थमा बैठे. 7 रन के भीतर राजस्थान के तीन विकेट गिर चुके थे. 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान को चौथा झटका लगा. माइकल ब्रेसवेल ने देवदत्त पडिक्कल का विकेट चटकाया. पडिक्कल ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए. पावरप्ले के आखिरी ओवर राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा. वेन पार्नेल जो रूट को एलबीडल्यू आउट किया. पहला आईपीएल सीजन खेल रहे रूट 15 गेंदों पर 10 रन ही बना सके.

पावरप्ले में राजस्थान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 28 रन था. 7वें ओवर में राजस्थान को छठा झटका लगा. माइकल ब्रेसवेल ने ध्रुव जुरैल को पवेलियन भेजा. वह भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन रन आउट हुए. उन्होंने एक भी गेंद का सामना नहीं किया. विकेट के पीछे अनुज रावत की चालाकी ने आरसीबी को एक और विकेट दिलाया. 10वें ओवर में हेटमायर आउट हुए. उन्होंने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए. उनके अलावा एडम जैम्पा ने 2 और केएम आसिफ का खाता तक नहीं खुला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button