वन एंव वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने उदंती अभ्यारण्य में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग, हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की नही है कमी – वरूण जैन

गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण्य के ग्राम बम्हनीझोला में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग तथा वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया यह खेल का आयोजन वन विभाग और ग्रामीणों के बीच आपसी सामंजस्य एंव वनो तथा वन्य प्राणियों को बचाने के लिए जागरूकता लाने के लिए आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया जिसमें फाईनल मैच अमाड बम्हनीझोला के बीच खेला गया प्रथम विजेता बम्हनीझोला की टीम रही एंव द्वितीय अमाड की टीम रहा कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन एंव डब्लू टी.आई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर.पी मिश्रा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हे पुरस्कार वितरण किया गया इस दौरान प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये एंव सेंचुरी ट्राफी उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन द्वारा प्रदान किया गया एंव द्वितीय पुरस्कार डब्लू टी.आई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर.पी मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया तथा फाईन मैन आफ मैच दिक्षित मांझी, मेन आफ द सीरिज रोशन मंडावी, बेस्ट कामेंट्रेटर पुरंदर वर्मा, इन्फेक्ट प्लेयर रामेश्वर मरकाम को पुरस्कार वितरण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने कहा कि ग्रामीणों और वन विभाग के बीच मैत्री संबध स्थापित करने के साथ वन एंव वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन में जागरूकता लाने के लिए यह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें बडी संख्या में क्षेत्रभर के लोग शामिल हुए है और सभी से अपील करते है कि वन एंव वन्य प्राणियों के संरक्षण एंव संवर्धन के साथ उसकी सुरक्षा में आप सभी योगदान काफी महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक संचालक गोपाल कश्यप, जगदीश प्रदास दर्रो, बी.के लकडा, एसडीओ राजेन्द्र सोरी, डी.एन.सोनी, डी.एस.साहू, अमरसिंह ठाकुर, बी.एल.सोरी, सी.बी ध्रुव, बीएस देवांगन, देवदत्त तारम, कोमल प्रदास बिसेन, बैकुण्ठ सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर, रोशन मंडावी, बनसिंह सोरी, राजेन्द्र मांझी, जीवन यादव, तिलचंद यादव, नीलकंठ ग्वाले, विवेक मरकाम, परमेश्वर ध्रुव, नागधर गोंड, तिलचंद यादव, रिंकी जोशी, गुंजा ध्रुव, राकेश ,चुरामन सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग क्रिकेट प्रेमी और खिलाडी ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button