ग्रामीणों की मांग पर अमल हो तेंदूपत्ता का नगद भुगतान किया जाए – श्रीनिवास

बैंकों की दूरी व भीड़भाड़ के चलते ग्रामीणों को होती है परेशानी
बीजापुर – तेंदूपत्ता का नगद भुगतान की मांग क्षेत्र के ग्रामीण पत्ता तोड़ाई के पूर्व से कर रहे हैं इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों के समर्थन में कहा है कि भुगतान नगद ही होना चाहिए इस पर क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री को अवगत करे।
भाजपा जिलाध्यक्ष मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीते सत्र नगद भुगतान को लेकर ग्रामीणों ने सड़क की लड़ाई लड़ी थी वहीं इस वर्ष भी ग्रामीणों की ओर से मांग हो रही है कि तेंदूपत्ता का भुगतान नगद दिया जाए,भारतीय जनता पार्टी ग्रामीणों की मांग का समर्थन करती है तथा क्षेत्रीय विधायक से आग्रह करती है वे इस विषय को सरकार के संज्ञान में लाएं व नगद भुगतान की व्यवस्था पर बात करें।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि जिले में बैंकों की संख्या कम व आने-जाने की दूरी के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को सुविधा मिले इसलिए तेंदूपत्ता का भुगतान नगद दिया जाये।