भारत और चीन के सेना अधिकारियों की लद्दाख में हुई बैठक

भारतीय सेना और चीनी सेना के मेजर जनरल स्तर के अधिकारियों की मंगलवार को लद्दाख में एलएसी के साथ दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में बैठक हुई. दोनों पक्षों ने चल रहे गतिरोध को हल करने के तरीकों पर चर्चा की. रक्षा सूत्रों ने कहा कि ये नियमित प्रक्रिया थी.
इससे पहले बीते महीने शांगई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक से ठीक पहले, 23 अप्रैल को भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में चीनी पक्ष के मोल्दो में 18वें दौर की कोर कमांडर वार्ता आयोजित की थी. जिसमें मई 2020 से चल रहे गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत की गई थी. भारतीय पक्ष का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली ने किया था, जिन्होंने हाल ही में लेह स्थित 14 कोर कमांडर के रूप में पदभार संभाला था..