बेंगलुरु ने राजस्थान को बुरी तरह से हराया, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

नई दिल्ली । आईपीएल 2023 के महत्वूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ बेंगलुरु का प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। वहीं इस हार के साथ राजस्थान का प्ले ऑफ में स्थान बनाना मुश्किल हो गया। संजू की टीम को अब दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आरसीबी ने राजस्थान को 172 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 10.3 ओवरों में 59 रन पर ही आलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंकतालिका में सातवें से पांचवें नंबर पर आ गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल शुन्य में आउट हो गए। संजू सैमसन 4, जो रूट 10, देवदत्त पडिक्कल 4 और ध्रुव जुरेल 1 रन ही बना पाए। हेटमायर ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा।
राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ दो बल्लेबाज (संजू सैमसन और हेटमायर) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए। प्लेयर ऑफ द मैच वेन पार्नेल ने आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं कर्ण शर्मा और माइकल ब्रेसवेल को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।
इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। 59 रन आईपीएल के इतिहास में किसी टीम का तीसरा न्यूनतम स्कोर रहा।
राजस्थान की टीम छठे स्थान पर
हार के बाद राजस्थान की टीम छठे स्थान पर खिसक गई। उसके 13 मैच में छह जीत के साथ 12 अंक हैं। राजस्थान का नेट रनरेट +0.140 है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को अपने आखिरी लीग में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी।
आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में कायम है। उसके 12 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी का नेट रनरेट +0.166 है। उसे 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 मई को गुजरात टाइटंस को हराना होगा।