लेह रनवे पर फंसा वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान, उड़ानें रद्द

भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान मंगलवार (16 मई) को लेह हवाईअड्डे के कुछ तकनीकी खराबी के चलते फंस गया. इस वजह से उड़ानें रद्द की गई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सी-17 हेवी लिफ्ट ट्रांसपोर्ट विमान सेवाक्षमता संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है और लेह में रनवे पर है. समस्या से निपटने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि रनवे के कल (17 मई) सुबह तक उड़ान के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
कुशोक बकुला रिनपोछे हवाईअड्डे पर सी-17 विमान ग्लोबमास्टर विमान के कारण रनवे दिनभर से ब्लॉक है और इस दौरान कोई उड़ान या लैंडिंग नहीं हो पाई. जिसके कारण उड़ाने रद्द की गईं.