लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा

दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को डबल हेडर पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 47 और अब्दुल समद ने 37 रनों की शानदार पारियां खेली। 183 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुुरुआत कुछ खास नहीं रही। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़ और निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए एलएसजी के जबड़े से जीत छीन ली।
हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात करें तो उसने 12 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे। कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन बिलकुल सेट हो चुके थे और लग रहा था कि स्कोर 200 के पार जाएगा।
लेकिन, इसी बीच कप्तान क्रुणाल पांड्या 13वां ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर एडेन मार्करम को 28 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर ग्लेन फिलिप को क्लीन बोल्ड कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया।
इसके बाद हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद ही खराब रही।
लखनऊ का पहला विकेट महज 12 रन के स्कोर पर गिर गया। काइल मेयर्स ग्लेन फिलिप की गेंद पर महज दो रन बनाकर विकेट के पीछे मार्करम को कैच थमा बैठे। इसके बाद 54 रन के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक (29) के रूप में गिरा।
डिकॉक के बाद मार्कस स्टोनिस बल्लेबाजी के लिए उतरे और हैदाराबाद की पारी को संभाला। उन्होंने महज 25 गेंद पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली और अभिषेक शर्मा की गेंद पर अब्दुल समद को कैच थमा बैठे।
इसके बाद निकोलस पूरन प्रेरक मांकड़ का साथ देने आए और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए एलएसजी के जबड़े से मैच छीन लिया। मांकड़ ने जहां 45 गेंदबों पर 64 रनों की पारी खेली तो वहीं पूरन ने महज 13 गेंदों पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली।