जीपीएम में राजस्व के कार्य ठप, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

गौरेला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सभी पटवारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिले में पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल की वजह से जिले के सभी राजस्व संबंधित काम काज बंद पड़ गए है। बता दें कि जिले के पटवारी सोमवार से गौरेला मुख्यालय के लाल बंगला धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना दे रहें है। जिसकी वजह से पूरे जिलेमें राजस्व से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे।
बताया जाता है कि प्रदेशभर में तहसील स्तर और अनुविभागीय स्तर पर सभी पटवारी सोमवार से प्रदर्शन कर रहें है। प्रदेश भर अपनी 8 सूत्रीय मांग को लेकर लगभग 4 हजार से ज्यादा पटवारी हड़ताल पर हैं जिस पर किसानों से सम्बंधित कार्यों में दिक्कत उतपन्न हो रही है साथ ही राजस्व से जुड़े काम जैसे कि नामांतरण, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन और फाैती जैसे कामों पर किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व पटवारी संघ की प्रमुख मांग वेतन में बढ़ोतरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन भत्ता, स्टेशनरी भत्ता आदि मांगे शामिल हैं।
दो वर्ष में पूरी नहीं हुई मांग
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पटवारी संघ जिलाध्यक्ष जनार्दन मंडल ने कहा कि पूर्व में दिसंबर 2020 में 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी। राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई थी। दो वर्ष बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर फिर हड़ताल की जा रही है। आज पटवारी से संबंधित समस्त अभिलेख ऑनलाइन हैं। फसल गिरदावरी से लेकर समस्त प्रकार के अभिलेख ऑनलाइन संधारित किए जा रहे हैं। ऐसे में शासन ने पटवारियों को कार्यों के संचालन के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कराना समझ से परे है। संसाधन उपलब्ध कराने से पटवारियों के साथ कृषकों को भी कार्य कराने में सुविधा होगी। इसी प्रकार रिक्त हल्कों में पटवारी की भर्ती होने से भी कृषक के साथ ग्रामीणों को भी सुविधा मिलेगी।
प्रदेश सरकार के कार्य होंगे प्रभावित:-
बता दें कि जिले के पटवारी की संख्या लगभग 80 के आसपास है उनके हड़ताल पर चले जाने से राजस्व विभाग के कामकाज ठप हो गए हैं
इन 8 सुत्रीय मांग को लेकर कर रहे हड़ताल और धरना प्रदर्शन:-
वेतन वेतन विसंगति से सात मांगों को लेकर हड़ताल प्रसंग राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर जिला पटवारी संघ सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं सभी पटवारी 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल जारी है संघ ने वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800, राजस्व निरीक्षक के पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन व नेट भत्ता महगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता अतिरिक्त हलके के प्रभार का मानदेय में बढ़ोतरी पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने और बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी दर्ज ना दर्ज कराने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं!