दिल्ली के स्कूल में में बम होने की खबर से हड़कंप

दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल में बम होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया था जब किसी ने स्कूल को मेल करके बम होने की बात कही. इसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्कूल सील कर मामले की जांच शुरू कर दी.
हालांकि बाद में जब पुलिस ने और जांच की तो पता चला बम होने की खबर झूठी थी. इस बारे में बात करते हुए दक्षिणी दिल्ली की पुलिस आयुक्त चंदन चौधरी ने कहा, बम होने की सूचना मिलने के बाद बीडीटी (बम डिस्पोजल टीम) के माध्यम से स्कूल की अच्छी तरह से जांच की गई है और हमें अभी तक यहां पर कुछ भी नहीं मिला है.