मुख्यमंत्री के नाम पर फंसा पेंच, आज को हो सकता है ऐलान…

नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी हितधारकों से मुलाकात की है। सूत्रों ने बताया कि अब अंतिम निर्णय मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श कर लेंगे। घोषणा में बुधवार तक की देरी हो सकती है और बेंगलुरु में ही घोषणा की जा सकती है।
बता दें 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर सरकार बनाई है। कर्नाटक के अगले सीएम का मसला दिल्ली में सुलझाया जा रहा था। मंगलवार को मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।
बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भी खरगे के घर पहुंच चुके हैं। डीके शिवकुमार आज ही कर्नाटक से दिल्ली आए, जबकि सिद्धारमैया सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी आए थे। पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी थी, जिसके बाद ये बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इस बैठक में भी कर्नाटक के सीएम का फैसला नहीं हो सका।