भूपेश सरकार की विदाई तय- भाजपा.

राधेश्याम सोनवानी रितेश यादव-
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प, मांगा सीएम का इस्तीफा
केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
गरियाबंद केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर 1 जून से 30 जून तक विविध कार्यक्रम किये जायेंगे। 20 मई से 24 मई तक गौठान घोटाले को लेकर “जाबो गौठान -खोलबो पोल ” अभियान चलाया जायेगा। सम्पन्न प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शराब घोटाला को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और मुख्य मंत्री भुपेश बघेल से इस्तीफे की मांग की गई। उक्त जानकारी प्रदेश कार्यसमिति में भाग लेकर लौटने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि बैठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तथा सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायपुर में सम्पन्न हुई।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मद्देनजर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश की जनता इस कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृतसंकल्पित है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मोदी सरकार के 9 वर्षों कर उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 7 अलग अलग कार्यक्रम तय किये और गरीब कल्याण के लिए किए हर कार्य को घर घर तक पहुँचने के लिए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया।
प्रदेश सह प्रभारी ने मोदी सरकार के उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए ” महासंपर्क अभियान” कार्यक्रम की घोषणा किये। इस अभियान के संचालन के लिए लोकसभा स्तरीय 11 टीम की घोषणा भी उन्होंने किया जिसमें प्रदेश के दिग्गज नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गयी है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि गरीबों का मकान छीनने में जिन्हें शर्म नहीं आई, घोटाला करके गरीबों का चावल खाकर डकार जाने में जिनको शर्म नहीं आती, नकली और जहरीली शराब का गोरखधंधा करके प्रदेश के खजाने की लूट व जन-स्वास्थ्य से क्रूर खिलवाड़ करके भी जो शर्म महसूस नहीं करते, ऐसे लोगों की सरकार छत्तीसगढ़ पर असहनीय बोझ है और ऐसे लोगों को सरकार में रहने का कोई हक नहीं है। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब केवल कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घोटालों की चर्चा है। लोग इन घोटालों से तंग आ चुके हैं और सरकार बदलने का मन बना चुके हैं।
प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि राज्य की भ्रष्ट भुपेश सरकार के विरोध में आंदोलन को तेज करने एवं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए कार्ययोजना बनाने आगामी 18, 19, 20 मई को जिला बैठकें और 25, 26 मई को पूरे प्रदेश में मंडल की बैठकें रखी गयी हैं।