दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से दी मात

दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत 64वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया।
इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस में पंजाब किंग्स की राह कठिन हो गई है। अब टीम अपना आखिरी मैच जीतने के बाद भी टेबल में 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को बेंगलुरु और मुंबई के एक-एक मैच हारने की दुआ करनी होगी।
धर्मशाला के मैदान पर पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाए।
214 रन का टारगेट चेज करने उतरे पंजाब के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन ही बना सके।
पंजाब के गेंदबाज दिल्ली के विकेट गिराने में नाकाम रहे, ऐसे में कैपिटल्स की टीम ने मौजूदा सीजन में पहली बार 200+ का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। टीम को आखिरी 5 ओवर में 6 झटके लगे।
ऐसे में टीम स्लॉग ओवर्स में रन गति को बढ़ाने में नाकाम रही।
दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 बॉल पर 47 रन बनाए, जबकि पृथ्वी शॉ ने 38 बॉल पर 54 रन की पारी खेली, वहीं राइली रूसो ने 37 बॉल में 221.62 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने भी नाबाद 26 रन का योगदान दिया।
पंजाब की ओर से सैम करन ने दो विकेट लिए।
214 का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब के कप्तान शिखर धवन जीरो पर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 48 बॉल पर 94 रन की पारी खेली, जबकि अथर्व तायड़े 55 रन बनाकर आउट रिटायर्ड आउट हुए। प्रभसिमरन ने 22 रन का योगदान दिया।
दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा और एनरिक नोर्त्या ने दो-दो विकेट लिए, जबकि खलील अहमद और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।