पटवारी के भाई जमीन दलाल व स्थानीय नेता ने बेचीं हवाई अड्डा व स्टेडियम की जमीन ।

1) पटवारी व पटवारी भाई मिल के लगा रहे है शासन को चुना फ़र्ज़ी दस्तावेज के सहारे लगी थी नौकरी ?

2) पटवारी व पटवारी के भाई के द्वारा हवाई अड्डा व स्टेडियम की जमीन को बेची गई सूत्र ?

3) काली कार वाली गाड़ी में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए घूम रहा पटवारी का भाई जमीन दलाल शासकीय दस्तावेजों के साथ ?

4) पटवारी ने आय से भी ज्यादा की बनाई संपत्ति ?

5) सूत्र पटवारी के भाई ने शासन को दी खुली चुनौती कहा मेरा कोई कुछ नही कर सकता है मेरे ऊपर उच्च अधिकारी व नेताओं का हाथ हैं ?

कोरिया – पटवारी व पटवारी के भाई जमीन दलाल के द्वारा व उनके मित्र पटवारी कहा जाता है कि डायन भी साथ घर छोड़कर हमला करती है तो आप भी साथ घर छोड़ कर हम ना करिए आपको बता दूं कि जिस पटवारी का यह शब्द थे वह जिन 7 लोगों की बात कर रहे हैं सबसे ज्यादा घोटाला शासकीय भूमि हरण व भूमाफिया पटवारी के भाई का संरक्षण की वजह से आए दिन शासकीय जमीनों को बेचा जाता है ।

सूत्रों प्राप्त जानकारी शासकीय जमीन को बेचा गया जिस जमीन में हवाई अड्डा बनना था उसके अगल-बगल की जमीनों को अपने स्वयं के फायदे के लिए बेच दिया गया , वह वही स्टेडियम की जमीन थी उस जमीन को भी पटवारी के भाई जमीन दलाल के द्वारा भेज दिया गया है जबकि वह शासन की भूमि है शासन को ही शासन के पटवारी के द्वारा उनके भाइयों के वजह से शासन को चूना लगाने में बहुत ही माहिर हो चुके हैं ।

आपको बता दे कि – पटवारी ने ली फ़र्ज़ी तरीक़े से पतरापाली की जमीन जो जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी हैं व जमीन का कार्य करने के लिए ग्रामीणों व हितग्राहियों का कार्य करने पे मांगते हैं जमीन इनके द्वारा जब से इनकी नौकरी लगी है तब से ले कर आज तक का रिकार्ड जांच कराया जाए तो बहुत सारे फ़र्ज़ी दस्तावेज भी बनाया गया व शासन के जमीन के साथ भी छेड़ छाड़ किया गया ।

पूर्व में नौकरी के पहले के केश भी चल रहा था जो केस अभी तक खत्म नही हुआ था, इनकी जब पटवारी में नियुक्ति हुई थी उस दस्तावेज में कुछ कमी थी वाह कुछ दस्तावेज गलत भी लगाए गए थे जिसका प्रमाण आज भी उस दस्तावेज की जांच पर मिल जाएगा, जो कि दस्तावेज अभी जाँच में लगाई भी गयी हैं ।

ग्राम पंचायत सलका हल्का क्रमांक 12 के पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया को जनदर्शन के माध्यम से आवेदन दिया गया देकर बताया कि हल्का 12 पटवारी भवन में पटवारी के द्वारा, छोटे से छोटे काम के लिए पटवारी के द्वारा पैसे की मांग की जाती हैं नही देने पर बोला जाता है कि अगर पैसा नही दोगे तो कोई काम नही होगा फिर हम सरकारी काम के जैसे सभी काम करेंगे।

सूत्र ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी के दोस्त जो कार से आते हैं वो सारे चीजों का जायजा लेते है कि कौन से काम व कहा का जमीन है बेचने के लिए बनवा रहे कि अपने लिए उसके बाद ग्रामीणों से बोला जाता है कि मैं काम करवा दूँगा इतना पैसा लगेगा। पूर्व में चेर की चौहदी जो पहले के पटवारी के द्वारा बनाया गया था उसका चौहदी मांगा कर बोल दिया गया कि आपकी चौहदी फट गया हैं दूसरा चौहदी बना पड़ेगा जिसका खर्च इतना रुपए आएगा।

ग्रामीणों के द्वारा पटवारी के मित्र को पैसा दिया गया तब उसने चौहदी बना कर दी। पटवारी से ज्यादा पटवारी भवन में देखते हैं जमीन दलाल अपनी गाड़ी में शासकीय दस्तावेज को लेकर घूमते भी हैं यह जमीन दलाल है उनका कहना है कि इस जिले में मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है मैं आज से नहीं बहुत सालों से जमीन का कार्य कर रहा हूं और यहां के हर एक पटवारी आर आई तहसीलदार मुझे जानता है । सीमांकन व नापी के लिए भी कई पटवारी के साथ नजर आते दिखाई देते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button