जिला मुख्यालय के अग्रणी महाविद्यालय ने छात्र हित में सराहनीय भूमिका निभाई

राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव-
गरियाबंद- जिले के अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए दो छात्र की मदद की। जिसकी सर्वत्र चर्चा है, एक दृष्टिहीन छात्रा और एक विकलांग छात्रा कि मदद कर महाविद्यालय प्रशासन ने मिसाल कायम की है।
वैसे देखा जाए तो सेवा कार्य में हमेशा महाविद्यालय प्रशासन आगे रहता है, इसी कड़ी में नेत्रहीन छात्र-छात्राआंे को भी शिक्षा से दूरी न हो इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आर. के. तलवरे ने नेत्रहीन छात्र-छात्राओं की पूरी मदद की है।
बता दें कि कु. खीरमोतिन यादव जो कि ग्राम – गोडलबाय, जिला -गरियाबंद से परीक्षा देने के लिए विकलांग आश्रम ग्राम – कोकड़ी में रहकर परीक्षा देने नियमित आती थी। उसके आने जाने का प्रबंध डॉ. आर. के. तलवरे एवं डॉ. नीलाम्बर पटेल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के डाटाएंट्री आपरेटर डिगम्बर निषाद और भृत्य हेमलाल ध्रुव ने की।
और दृष्टि बाधित छात्रा की कॉपी लिखने के लिए लेखक के रूप में कु. ऐश्वर्या तलवरे भी पूरा सहयोग किया है। इन सबके सहयोग से समाज में यह संदेश जा रहा है कि जहॉ चाह है, वहां राह है।
उल्लेखनीय है कि खिरमोतिन् यादव की लेखक निशा तलवरे, खुशबू निषाद का लेखक रितेश कुमार निषाद बने थे, इन के माध्यम से दोनों छात्राओं ने बी ए प्रथम वर्ष ,
कला संकाय की परीक्षा दिलाई है। इस भरपूर मदद के लिए छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।