सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में जाएंगे नीतीश कुमार, ममता बनर्जी भेजेंगी प्रतिनिधि

कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री का नाम तय होते ही कांग्रेस की सरकार का रास्ता साफ हो गया। 20 मई को सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे।
बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर जारी है। पार्टी ने शपथ ग्रहण में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली है। गांधी परिवार के तीनों सदस्यों (सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा) के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विशेष रूप से बुलाया गया है।
नीतीश कुमार की पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री बेंगलुरू जाएंगे। वहीं ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिनिधि के रूप में टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार को भेजने का फैसला किया है।
वहीं साल 2024 के आम चुनावों से पहले विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश भी की जाएगी। लगभग सभी बड़े गैर-कांग्रेसी नेताओं को बुलाया गया है, लेकिन लिस्ट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद नेता नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन का नाम नहीं है। नीचे देखिए पूरी लिस्ट
-
- तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
-
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार
- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
-
प्रियंका वाड्रा
- हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
- सोनिया गांधी
- राहुल गांधी