लाखों रूपए के टीएमटी सरिया की चोरी, जुर्म दर्ज

रायपुर। जिले में व्यापारी के यहाँ काम करने वाले ने लाखों रूपए के टीएमटी सरिया की चोरी की है। ये घटना आरंग थाना की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ईश्वर लोधी जो पिड़ित सूरज शर्मा के यहां काम करता था के द्वारा 10 बंडल नाकोड़ा टीएमटी सरिया जिसकी कीमत 1,00,000 रूपये की चोरी कर ली और व्यापारी के यहाँ काम भी छोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 381 के तहत जुर्म दर्ज किया है। इस मामले की छानबीन जारी है।