बेरोजगार, नशेड़ी युवक ने की मां-बाप और दादी की हत्या…

महासमुंद । जिले में ग्राम पुटका में बेरोजगार और नशेड़ी युवक ने ही अपने माता-पिता और दादी की हत्या दी। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर मामले का राजफाश किया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हाकी स्टीक, सैनिटाइजर, लाइटर को जब्त कर हत्या व साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि आरोपित उदित भोई ने अपनी विलासिता पूर्ण जीवन शैली, नशाखोरी के लिए निर्ममता से अपने माता-पिता व दादी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को दो दिन रखने के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए लकड़ी से शवों को जलाया।

जब शव जल गया तब बची अस्थियों को गड्ढा खोदकर घर आंगन में ही गाड़ दिया। इसके बाद साक्ष्य छुपाने और लोगों गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की फर्जी रिपोर्ट लिखाई।

पिता के मोबाइल से सकुशल होने का स्वजनों को मैसेज किया। पिता के आनलाइन फोन पेमेंट एप से चार दिन में ही एसी, पलंग, आलमारी, मोबाइल की खरीदी की।

उसके इस बर्ताव से वह पुलिस के घेरे में आ गया और ट्रिपल मर्डर मामले का पर्दाफाश हो गया। प्रभात भोई पैकिन स्कूल में प्रभारी प्राचार्य थे।

12 मई को सुबह 10 बजे उदित ने सिंघोड़ा थाना आकर सूचना दी कि उनके पिता प्रभात भोई (53) आठ मई को सुबह उपचार कराने के लिए रायपुर जाने की बात कहकर माता झरना भोई (47) एवं दादी सुलोचना भोई (75) के साथ घर से निकले हैं, जो आज तक घर वापस नहीं आए हैं। सूचना पर थाना सिंघोड़ा ने ढूंढना प्रारंभ किया।

थाना सिंघोड़ा की टीम गुम इंसानों की पता तलाश कर रही थी कि प्रभात कुमार का छोटा बेटा अमित कुमार भोई पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है अपने घर ग्राम पुटका आया तो उनके चाचा पंचानन ने उसे बताया कि तुम्हारे पिता, मां और दादी सुलोचना आठ मई से घर पर नहीं है।

जिसकी सूचना थाना सिंघोड़ा में देकर तुम्हारा बड़ा भाई उदित गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया है।

अमित कुमार भोई अगले दिन सुबह चाचा पंचानन के साथ अपने घर ग्राम पुटका गया तो घर पर बड़ा भाई उदित भोई नहीं था, घर के बाड़ी तरफ गया तो बाड़ी में कुछ जलाने का निशान देखा।

जला हुआ राख को हटाया तो उसमें मानव हड्डी के टुकड़े पड़े मिले। अमित कुमार पूरे घर को चेक किया तो हाल के दीवार पर खून के ठींटे तथा बाड़ी में स्थित बाथरूम में खून जैसा धब्बा, बाड़ी में जलाने का निशान, बगल में एक छोटे से गड्ढे में राख का ढेर था।

यह सब देखकर अमित कुमार को कुछ अनहोनी होने का संदेश हुआ और अविलंब थाना सिंघोड़ा आकर इसकी सूचना दी।

पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में कार्य कर उनकी परिवारिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि पुत्र उदित के साथ ही उसके पिता, माता और दादी रहते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपित उदित भोई नशे का आदी है। अनुकंपा नियुक्ति और पैसे की बात को लेकर आए दिन माता-पिता एवं दादी से वाद-विवाद करते रहता था।

उदित भोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा और गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने तथ्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो वह अंततः टूट गया व अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपित ने बताया कि घटना सात-आठ मई के पूर्व में हुए रुपयों को लेकर पिता प्रभात भोई के बीच झगड़ा विवाद होने के कारण माता-पिता से नाराज होकर अपने कमरे में सो गया था।

रात्रि दो से तीन बजे के मध्य जब उठकर देखा तो इनके माता-पिता एवं दादी कमरे में सो रहे थे।

जिसका फायदा उठाकर जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे हाकी स्टीक से पिता, माता और दादी सुलोचना के सिर पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button