स्वर्गीय चंद्रशेखर स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता उत्साह उमंग के साथ हुआ संपन्न डॉ राकेश शर्मा फैंस क्लब ने किया शानदार आयोजन

1)टीम अंबिकापुर हुई विजय सिंगरौली हुई उपविजय साथ ही गोंदा ने जीता तृतीय पुरुस्कार ।
बैकुंठपुर – तीन दिवसीय चलने वाले स्व.चंद्रशेखर शर्मा स्मृति ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन दिनांक 18 मई 2023 को संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश कि कई प्रतिभावान टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया वही फाइनल मैच अंबिकापुर और सिंगरौली के मध्य खेला गया जहां अंबिकापुर विजयी हुई और सिंगरौली उपविजेता हुई साथ ही तीसरा पुरुस्कार गोडा की टीम को प्राप्त हुआ,
प्रथम पुरस्कार ₹15555 नगद और चमचमाती की ट्रॉफी अंबिकापुर को मिला वहीं दूसरी पुरस्कार ₹9999 नगद और चमचमाती ट्रॉफी सिंगरौली मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ, साथ ही तीसरा पुरस्कार ₹5555 नगद और चमचमाती ट्रॉफी गोडा की टीम को प्राप्त हुई साथ ही समस्त खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप गिफ्ट हैंपर भी प्रदान किए गए साथ ही मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज मैन जैसे कई उपहार खिलाड़ियों को प्रदान किया गया ।
डॉ राकेश शर्मा फैंस क्लब के द्वारा तीन दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने विचार खिलाड़ियों और नगर वासियों के साथ साझा किए
वहीं डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि शहर में सदैव इस तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजन होते रहेंगे खेल आयोजन होते रहने से खिलाड़ियों में खेल की भावना है और जागृति होती है।
अंत में डॉ राकेश शर्मा फैंस क्लब के द्वारा समस्त अतिथियों को जनप्रतिनिधियों को मीडिया के साथियों को साथ ही आयोजन मंडली को स्मृति चिन्ह किया गया।खिलाड़ियों का अतिथियों के परिचय के दौरान खिलाड़ियों ने अतिथियों पर पुष्प वर्षा की, उसके बाद फाइनल मैच की टॉस की प्रक्रिया पूर्ण हुई उसके बाद राष्ट्रगान एव खिलाड़ी और अतिथियों का समूह चित्र के बाद फाइनल का मैच प्रारंभ हुआ