नपा अध्यक्ष लालमुनि यादव ने किया तेज धूप में अपने वार्डो का निरीक्षण ।

कोरिया – नगर पालिका शिवपुर चरचा नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव ने तेज धूप में अपने नगर पालिका के सभी वॉर्डों का स्कूटी से स्वयं निकाल कर सभी वार्ड में भ्रमण की और साथ ही पानी पियाऊ जगह का निरीक्षण किया नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव लगातार जन संपर्क कर रही है और हो रहे कामों का जायजा ले रही हैं उन्होंने गुणवत्ता युक्त निर्माण करने का आदेश जारी किया है ।
इन संबंध में नपा अध्यक्ष से बात करने में पता चला कि वार्डो में जल्द ही जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा तत्काल निराकरण भी किया जायेगा ।