पैर पड़ने, गले मिलने से देश को क्या लाभ हुआ? : भूपेश बघेल

पीएम मोदी के दौरे पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना
रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे पर निशाना साधा है। सोमवार को भेंट मुलाकात के लिए कोरबा रवाना होने से पहले सीएम बघेल पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र को यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरान से क्या कूटनीतिक लाभ हुआ? पैर पड़ना, गले मिलना, आटोग्राफ लेना तो शिष्टाचार है। इस शिष्टाचार से क्या लाभ हुआ है, देश को इसका जवाब मिलना चाहिए।