पानी की समस्या को लेकर फूटा आक्रोश, जनपद घेरने पहुंची दियाबाती के ग्रामीण

बालोद। जिले के गुरूर ब्लाक के ग्राम दियाबाती के ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में मंगलवार को जनपद पंचायत का घेराव करने पहुंची। उनका आरोप था कि पंचायत और प्रशासन द्वारा गांव में पानी की समस्या दूर करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। पिछले 28 फरवरी से गांव में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पंचायत द्वारा कई बार मांग करने के बाद सिंटेक्स की टंकी लगाई गई। लेकिन उसमें भी पानी निजी बोरवेल से भरा जाता है। आखिर कब तक निजी बोर मालिक वहां पानी देगा।
आए दिन बोर खराब हो जाता है तो वहीं निस्तारी की समस्या भी बहुत है। तालाब सूख रहे हैं, एक तालाब का पानी पूरी तरह गंदा हो चुका है जो नहाने लायक नहीं है। वहीं गांव में बहने वाला नाला भी सूख रहा है। नाले में कुछ जगह गड्ढे में पानी भरा हुआ है, वहीं पर मजबूरी में ग्रामीण नहाते हैं। तो वहीं पंच जागेश्वरी साहू, ममता साहू, केसरी साहू ने बताया कि गांव की आबादी लगभग 650 है।
पानी की समस्या फरवरी से है। अब तक हम शोर मचाकर समस्या बता चुके हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत निष्क्रियता दिखा रही हैं। वहीं अब जनपद प्रशासन से आस है। ग्रामीणों ने कहा कि निजी बोर के भरोसे वे कब तक रहेंगे। पानी भरने के लिए दूसरे के घर जाते हैं नहाने के लिए गड्ढों पर निर्भर है। आखिर दूसरों पर निर्भरता कब तक रहेंगे। इसलिए अब आक्रोश बढ़ चुका है। और अब हम समस्या का स्थाई हल चाहते हैं। ज्ञापन सौंपने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण पहुंचे हुए थे। जनपद सीईओ के नहीं होने पर कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा गया।