बालोद नगर में नगरवासी सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण की मांग

बालोद। बालोद नगर में नगरवासी सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माण की मांग कर रहे थे ताकि मंगल भवन में शुभ कार्य और विवाह संस्कार इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जा सके। मंगल भवन निर्माण कार्य जल्दी पूरा होगा और बालोद के लोगों को शुभ कार्यों के लिए गार्डन, शादी हॉल बुक नही करना पड़ेगा साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य में यदि और भी किसी चीज की जरुरत होगी तो उसे भी पूरा कराया जायेगा।
संजय नगर (नयापारा) में सर्व सुविधा युक्त सार्वजनिक मांगलिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के बाद शहर की जनता के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा।बालोद नपाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने मांगलिक भवन का निर्माण द्रुत गति से किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया हैं। भवन का निरीक्षण करते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि एक करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से बन रहे मांगलिक भवन का निर्माण पूरा होने पर बालोद के लोगों को सामाजिक, पारिवारिक अन्य कार्य करने में सुविधा मिलेगी
इस मांगलिक भवन में वो सभी सुविधाएं लोगो को बहुत की कम शुल्क में उपलब्ध होंगी जो बड़ी राशि खर्च करने के बाद निजी मांगलिक भवनों में मिलती है। दूसरा बड़ा फायदा यह कि शहर से बाहर होने के कारण किसी भी प्रकार के आयोजन में लोगों को परेशानी नहीं होगी, यहां पानी की व्यवस्था भी भरपूर होगी।