बालोद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया गया मोटर वाहन चेकिंग अभियान।

04 शराबी चालको के विरूद्व किया गया कार्यवाही होगा लायसेंस निलंबन।

04 शराबी चालको से वसूला 40,000 समन शुल्क।

शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने यातायात बालोद पुलिस की अपील।

बालोद। बालोद यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आम जनों कों यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जिले में मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 24 लापरवाह वाहन चालकों पर 7900 रू. जुर्मान वसूल किया गया साथ ही थाना गुण्डरदेही क्षेत्र में ट्रक एवं पिकअप वाहन चला रहे 04 शराबीयों के विरूद्व कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

दिनांक 22 मई को शराब सेवन कर ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 7501 को चला रहे शराबी वाहन चालक राजकुमार कंवर पिता गंगाधर कंवर उम्र 34 साल निवासी घुमका थाना बालोद को माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 रू अर्थदण्ड, पिकअप वाहन सीजी07 सीजे 5449 का शराबी चालक संजय कुमार साहू पिता कृष्णा साहू उम्र 28 साल निवासी पुरई थाना उतई को 10,000 रू. अर्थदण्ड, माजदा वाहन क्रमांक सीजी 07 सीएच 6371 को चला रहे शराबी वाहन चालक हरीश कुमार पिता गुलाब सिंह निर्मलकर उम्र 22 साल निवासी अरमुरकसा दल्लीराजहरा को 10,000 रू अर्थदण्ड एवं ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 1611 को चला रहे शराबी वाहन चालक किशन लाल पिता जग्गु राम उम्र 43 साल निवासी कहडबरी थाना खड़गांव को 10,000 रू कुल 04 शराबीयों से 40,000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। शराब सेवन कर वाहन चला रहे सभी चालकों का लायसेंस 03 माह के लिए निलंबित भी किया जाना है।

इस प्रकार की चेकिंग से आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा आम जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों से अपील करती है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button