भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का एक दिवसीय प्रवास जिले में

गौरेला:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अरुण साव एक दिवसीय प्रवास पर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पधार रहे हैं
प्रवास के बारे में जानकारी देते हुये जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल, सह प्रभारी तापस शर्मा ने बताया की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव 25 मई गुरुवार की सुबह 11 बजे कारिआम,डुगरा एवं बेलपत के मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे,
1 बजे पी डब्लू डी रेस्ट हाउस गौरेला पहुंचेंगे, दोपहर 2 बजे मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे,
इसके पश्चात ग्राम केवन्ची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, भाजपा नेताओं ने आम जनता एवं पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से उक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है!