बागेश्वर बाबा की कथा रुकवाने हाईकोर्ट पहुँचा वकील, जज की फटकार

बागेश्वर धाम की कथा पर रोक लगाने लगाई थी अर्जी, हुई खारिज
जबलपुर। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की आदिवासी इलाकों में कथा होने पर रोक लगाने की अर्जी जबलपुर हाईकोर्ट में लगाई गई थी। याचिका पर बहस कर रहे वकील को हाईकोर्ट के न्यायधीश विवेक अग्रवाल ने फटकार लगाते हुए याचिका को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान जज और वकील में जमकर नोकझोंक भी हुई। मध्य प्रदेश सर्व आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने जनहित याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया।
दरअसल, बालाघाट जिले के परसवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की होने वाली कथा को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता मध्य प्रदेश सर्व आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने आदिवासी इलाकों में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा पर रोक लगाने की मांग की थी। धुर्वे की याचिका पर सुनवाई की गई थी।
जिरह के दौरान जस्टिज विवेक अग्रवाल से वकील की तीखी नोकझोंक हो गई। इस पर जज ने वकील को जमकर फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान जज ने वकील से कुछ सवाल पूछे थे। वकील के बोलने पर जज भड़क गए और वकील को सही तरीके से बात करने की नसीहत दी। साथ ही जेल भेजने और नोटिस जारी करने का भी कहा था।