नवतपे का दूसरा दिन : कहीं कहर बरसाएंगे सूर्यदेव…तो कहीं-कहीं इंद्र देव रहेंगे मेहरबान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। कभी नौतपा से हाल बेहल, तो कभी बूंदाबांदी से आहट से गर्मी से राहत मिल जाना। एक बार फिर कुछ राज्यों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। करीब तीन-चार दिन से बारिश की स्थिति बनी हुई है। हालांकि राजधानी रायपुर में दिन के वक्त तेज गर्मी से हाल बेहाल रहेगा। अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। लेकिन शाम या रात तक हल्की बारिश हो सकती है।

गर्मी से मिलेगी राहत…

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश से तटीय कर्नाटक तक गर्मी का असर है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में रहेगा, अगले कुछ दिनों तक समुद्र से नमी आएगी। जिससे आपको गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार यानी आज उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं।

कहां कितना तापमान…

मौसम विभाग की जानकारी के हिसाब से नौतपा के पहले दिन भीषण गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। रायपुर में 41 डिग्री तापमान था, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग में 40 से 42 डिग्री के बीच तापमान रहा। लेकिन जांजगीर-चांपा जिले में सबसे ज्यादा गर्मी देखने को मिली. यहां पर 45 डिग्री तापमान पहुंच गया है। रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली और बिलासपुर जिले में भी लू जेसे हालात हैं। वहीं राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई है। रायगढ़ जिला 43.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा महासमुंद में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मुंगेली का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा। धमतरी जिले में 42.8 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव में 42 डिग्री सेल्सियस, कोरबा में 41.9 डिग्री, दुर्ग में 41.6 डिग्री, सरगुजा में 41.4 डिग्री इसके अलावा बलौदाबाजार में 40.6 डिग्री तापमान रहा।

हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी….

मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि, हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बिना काम के बाहर न निकले, जितना हो सके पानी पीने में कमी न रखें, प्यास नहीं लगने पर भी पानी का सेवन करें, घर में बने लस्सी, नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी का सेवन करें, अगर बाहर निकल रहे हैं तो हल्के रंग के और कॉटन के कपड़े पहनने की कोशिश करें, घर से बाहर निकलने पर कपड़े, टोपी या छतरी का उपयोग जरूर करें, साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए धूप वाला चशमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button