मोबाइल निकालने टैंक से बहा दिया 41 लाख लीटर पानी, फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड

कांकेर। महंगा मोबाइल के लिए डेम से 21 लाख लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने निलंबित कर दिया है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।

खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास रविवार 21 मई को दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे। पार्टी के दौरान अधिकारी का डेढ़ लाख का मोबाइल पानी में जा गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं ढूंढ पाए तो 4 दिनों तक पंप से डैम का पानी बहा दिया गया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।

फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया गया है। अनुमान है कि बांध के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच जमा 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया। जानकारी मिलने पर सिंचाई अफसर ने मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया। हालांकि गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर का फोन तो मिल गया, जो काम नहीं कर रहा था। बहरहाल पानी बह जाने से अब भीषण गर्मी में मवेशियों को भी दिक्कत होगी।

धोखे में रखकर पानी बहाया गया- एसडीओमामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरसी धीवर का कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दिया गया था, लेकिन 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को पंप चालू किया, जो गुरुवार तक चौबीस घंटे तक चला। स्केल वायर में 10 फीट पानी भरा था, जो 4 फीट पर आ गया। शिकायत पर सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया, लेकिन तब तक स्केल वाय से 6 फीट पानी निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरसी धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया।
फोन में थी विभागीय जानकारी- फूड इंस्पेक्टरफूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने स्वीकार किया कि फोन में विभागीय जानकारी थी, इसलिए यह कदम उठाया, लेकिन पानी में रहने के कारण उनका फोन बंद हो गया है। वहीं मोबाइल ठीक करने वालों ने बताया कि इतने दिन तक यह वॉटर प्रूफ नहीं रह सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button