मनोरंजन

गेंदबाज मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह के साथ गोरखपुर में लिए सात फेरे, तस्वीर में शेरवानी पहने नजर आए क्रिकेटर

 इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह के साथ गोरखपुर में सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन की शुरूआत की है. मुकेश कुमार की शादी गोरखपुर के एक होटल में हुई. छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह को मुकेश कुमार ने अपना जीवनसाथी बनाया है. शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में क्रिकेटर मुकेश कुमार शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर को मुकेश कुमार के पैतृक गांव में बहुभोज का आयोजन किया जाएगा. मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाया है. मुकेश कुमार ने बीते मंगलवार (28 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से शादी के लिए छुट्टी ली थी. अब वो शादी के बंधन में बंध चुके हैं. भारतीय पेसर की शादी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है. मुकेश और उनकी पत्नी शादी की तस्वीर में बेहद ही शानदार लग रहे हैं. 

Leave Your Comment

Click to reload image