छत्तीसगढ़ / सूरजपुर
महाविद्यालय का रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
सूरजपुर। आज शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के द्वारा कांतिपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह मनोहर सिंह सरपंच कांतिपुर के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों में भगवत सिंह धुर्वे प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कांतिपुर, रवि शंकर खरवार सरपंच पार्सल, शिव धन सिंह गणमान्य नागरिक सूरज लाल वैश्य शिक्षक कांतिपुर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य जीतन राम पैकरा के अध्यक्षता तथा कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम माता सरस्वती देवी और स्वामी विवेकानंद के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप अगरबत्ती प्रज्वलित कर शिविर के समापन कीशुरुवात की गई , तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का सारगर्भित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, इस सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 26 नवम्बर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक रहा, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने में बताया गया कि प्रथम दिन शिविर उद्घाटन किया गया उसी दिन छात्र-छात्राओं के द्वारा कांतिपुर ग्राम पंचायत में क्या-क्या किया जा सकता है इसका कार्य योजना तैयार किया गया दूसरे दिन सुबह प्रार्थना और योगा करने के बाद प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें स्वच्छता अभियान जल व्यवस्था अभियान नशा मुक्ति अभियान स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम और आम जनता की क्या परेशानियां हैं राजस्व से संबंधित जाति निवास प्रमाण पत्र फौती संबंधी समस्याएं कई प्रकार के बीमारियों को चिन्हांकित किया गया।
आवास व्यवस्था को लेकर के समस्याओं को चिन्हित किया गया दवाइयां का अभाव पाया गया शिक्षा का स्तर कम है जल व्यवस्था सही नहीं है लोगों का जीवन स्तर निम्न है बिजली की व्यवस्था सही नहीं है इस प्रकार कई समस्याओं को चिन्हित किया गया, इसी क्रम में बौद्धिक परिचर्चा में हर एक दिन अलग-अलग विभिन्न विभागों से अतिथियों को बुलाया गया जैसे जन शिक्षक विद्वान राम प्रसाद सिंह, भागवत सिंह प्रधान पाठक मा . शाला कांतिपुर,स्वास्थ्य संबंधी अधिकारियों सुरेश कुमार मिश्राऔर टीम, आयुर्वेद संबंधी चिकित्सा अधिकारी डा स्वेता भगत और टीम को , राजस्व संबंधी तहसीलदार साहब बी प्रजापति तहसील बिहारपुर और अन्य अतिथियों को बुलाकर के बौद्धिक परिचर्चा में शामिल कर शिवरार्थीयों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया गया।
प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद शिवराथीयों से उनके शिविर के सात दिन व्यतीत करने के अनुभव सीखने के बारे में उनका विचार लिया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा इस शिविर के बारे में उनका उद्बोधन उनके विचार रखे गए इसके बाद शिविर में आए छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , इसके पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा समस्त शिवरार्थियो को शिविर प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई और धन्यवाद दी तथा इसी प्रकार आने वाले समय में भी सभी का सहयोग रहे सभी के सहयोग से कार्यक्रम निष्पादित हो इस प्रकार की आशा उन्होंने रखी, इसके पश्चात शिविर नायिका सीता सिंह और शिविर नायक सुनील गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर सभी का धन्यवाद किया गया, कार्यक्रम अधिकारी जायसवाल जी के द्वारा सभी के लिए आभार व्यक्त किया गया, इस कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं सभी शिक्षक, गण मान्य नागरिक आम जनता सभी की उपस्थिति रही और सभी का सहयोग रहा।
समस्त विकासखण्डों में 05 दिसंबर को होगा विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में 05 दिसंबर 2024 को समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में किया जायेगा। खेल अधिकारी आरती पाण्डेय ने बताया कि प्रथम चरण में महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड स्तर से प्रारंभ किया जाता है। विकासखण्ड स्तर के विजेता प्रतिभागी/दल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के नोडल समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक नोडल समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है तथा समस्त आयोजन के सफल संचालन एवं सहयोग हेतु शरदेन्दु कुमार शुक्ल, सहा. जिला क्रीड़ा अधिकारी सूरजपुर को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 10 खेल विधा सम्मिलित है, जिसमें एथलेटिक्स (100 मी., 400 मी. दौड़, तवा फेंक) खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन (सिंगल्स एवं डबल्स), वॉलीबाल, कुश्ती (50 व 53 किग्रा), बास्केटबाल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग (अंडर-18 हेतु 40 एवं 45 किग्रा तथा 18 से अधिक आयु वर्ग हेतु 45 व 49 किग्रा) एवं रस्साकस्सी शामिल है।
यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गाे 09 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष हेतु निर्धारित किया गया है। खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीयन फॉर्म भरना अनिवार्य है। आयोजन में भाग लेने अथवा किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु खिलाड़ी कार्यालयीन दिवस में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय अथवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं पंकज डोंगरे के मोबाईल नंबर 6260027676 में संपर्क कर सकते हैं।
किसानों को अनुदान के तहत किया गया विभिन्न फसलों के बीज का वितरण
सूरजपुर। आज जिले के प्रतापपुर में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन तथा कृषि विभाग के उपसंचालक संपदा पैकरा के मार्गदर्शन में वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त पट्टा धारकों को धरती आबा जनजाति उत्कर्ष योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सरसों बीज एवं एस.एम.एस.पी योजना के अंतर्गत चना बीज 60 प्रतिशत अनुदान पर, एवं एन एफ एस एम योजना के अंतर्गत मसूर मिनिकिट किसानों को बीज वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों के बीच कृषि विभाग की विभिन्न आधुनिक कृषि करने की तकनीक का प्रचार प्रसार और साथ ही साथ कृषकों के बीच धान की बदले अन्य फसलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शिव शंकर यादव, कृषि विकास अधिकारी अचल राजवाड़े, आकांक्षी ब्लॉक फेलो विनोद प्रजापति और क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सरसों चना मसूर के बीच का वितरण किया गया।
परशुरामपुर गाँव में मिट्टी परीक्षण की हुई पहल
सूरजपुर। परशुरामपुर गांव में आत्मनिर्भर महिला स्व-सहायता समूह अटल एसएचजी के सहयोग से मिट्टी परीक्षण की एक नई पहल की शुरुआत हुई है। इस समूह में 15 सदस्य हैं, जिनकी अध्यक्षता आशा सिंह कर रही हैं। ओएनजीसी की सीएसआर पहल के तहत, आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन ने मिट्टी परीक्षण किट उपलब्ध कराया है, जो इस क्षेत्र के किसानों को अपनी मिट्टी की गुणवत्ता को समझने और उचित कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद करेगी।
मिट्टी परीक्षण से पता चला कि परशुरामपुर की मिट्टी का पीएच स्तर अत्यधिक अम्लीय है, जिससे संतुलित करने के लिए प्रति एकड़ 120 किलोग्राम चूना (लाइम) की आवश्यकता है। इसके अलावा, मिट्टी में प्रमुख पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम (एनपीके) की कमी पाई गई है। इसके लिए अनुशंसित उर्वरक मात्रा से 25 प्रतिशत अधिक उर्वरक डालने की सिफारिश की गई है, ताकि इन पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सके।
मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की भी कमी है, जिसे संतुलित करने के लिए बड़ी मात्रा में जैविक खाद्य का उपयोग करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही जिंक, बोरॉन, आयरन, और कॉपर जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी भी पाई गई है, जिनकी भरपाई के लिए उचित मात्रा में सूक्ष्म पोषक तत्वों को मिट्टी में मिलाने की आवश्यकता होगी। संस्था के समन्वयक जितेश मौर्य गाँव के किसानों को भी खेती के पहले मिटटी जांच कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
कलेक्टर ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तृत मासिक समीक्षा बैठक
सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मनरेगा आदि के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ, सर्व जनपद सीईओ तथा जिला पंचायत के सभी अधिकारी, अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर जयवर्धन ने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को शत प्रतिशत रूप में लागू करवाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों, निर्माणाधीन आवास एवं पूर्ण हुए आवासों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जो आवास समय पर पूर्ण नहीं हुए हैं उनको समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने इस योजना के लिए हितग्राहियों का शत प्रतिशत पंजीयन करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने आवास निर्माण को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपदवार किए गए समीक्षा में जहां अपेक्षित उपलब्धि नहीं मिली है वहां शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों और विगत पूर्ण कार्यों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसके अंर्तगत सभी गतिविधियों पूरी तन्मयता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता योजना से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी को निरंतर प्रयास करना होगा। उन्होंने स्वच्छता को बनाए रखने के लिए विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम को लागू करने के लिए कहा। ग्राम के गड्ढों को भरना, कूड़े का निपटान, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण, सभी घरों से निकलने वाले गंदे पानी का निपटान, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि के माध्यम से स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समीक्षा के दौरान उन्होंने महिला समूहों को उद्यमिता से जोड़ने और उनके आय में बढ़ोत्तरी करने के उपायों पर चर्चा की। इस योजना के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को निचले स्तर तक पहुंचा कर ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के रूप में आत्म निर्भर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरएलएम से हितग्राही महिलाओं को जोड़ने और महिला समूहों के द्वारा सूरजपुर जिले में प्रोडक्ट निर्माण एवं ब्रांडिंग के माध्यम से कार्ययोजना बनाकर बृहद स्तर पर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं अटल पेंशन योजना, जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण विकास की अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
सूरजपुर। आज कलेक्टर एस.जयवर्धन ने जिला अस्पताल सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया । जहां उन्होंने समस्त वार्डों का मुआयना कर वार्ड की साफ सफाई व अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डी एच लैब को जल्द से जल्द चालू करने , डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ को समय पर ड्यूटी में उपस्थित रहने की बात कही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के डी पैकरा को चिकित्सा सेवा में विस्तार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्देश दिए। मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिला अस्पताल परिसर में डामरीकरण सड़क को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के डी पैकरा ,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय मरकाम, संजय सिन्हा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत बंशीपुर में 8 नवंबर को
सूरजपुर। ग्राम पंचायत बंशीपुर में 08 नवंबर को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एस.जयवर्धन ने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने और समय पर शिविर स्थल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने के लिए कहा है।
जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने बताया कि शिविर में आमजनों की समस्याओं के निराकरण के साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों द्वारा आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे।
हम सभी ध्यान दें तो क्षेत्र को बहुत जल्दी बना सकते हैं बाल विवाह मुक्तः मनोज जायसवाल
सूरजपुर। जिला कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देश व जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिले को बाल विवाह मुक्त करने हेतू जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में टीम सक्रिय है,इसी क्रम में आज रामानुजनगर में विकास खण्ड के समस्त सचिव और रोजगार सहायकों को उनके कार्य दायित्व के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बताया कि एन.एफ.एच.एस. के सर्वे के अनुसार छ. ग. मे सूरजपुर में सबसे ज्यादा 34 विवाह बाल विवाह होते हैं जो चिंता का विषय है। इस कलंक से मुक्ति हेतु आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है,सभी सचिव अपने ग्राम पंचायत मे विवाह पंजी का संधारण अनिवार्यतः करें गाँव में होने वाले सभी विवाहों का पंजीयन करें एवं वर कन्या के उम्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण करें यदि उम्र कम पाया जाता है तो उसकी सूचना टोल फ्री 1098,181,112 या परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को दें बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि एक अपराध भी है
बाल विवाह करने पर बाल विवाह करने वाले, अनुमति देने वाले एवं शामिल होने वाले सभी अपराधी होते हैं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में 2 वर्ष की सजा एवं 1 लाख रुपये का जुर्माना का प्रावधान है सभी अभी अपने अपने गाँव मे इस संबंध मे जागरूकता लाएं ताकि सूरजपुर जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाएं कार्यशाला में बाल श्रम, पॉक्सो, गुड टच बेड टच,मानव तस्करी, नशा मुक्ति एवं बाल संरक्षण के संबंधित अन्य विषयों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम मे सभी को बाक विवाह मुक्त गाँव बनाने का शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी साहू चाइल्ड लाइन से जनार्दन यादव एवं रमेश साहू उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनरतले टीबी मुक्त भारत की बातें
सूरजपुर। भारत सरकार की महत्वपूर्ण एवं बहुआयामी कार्यक्रम "राष्ट्रीय सेवा योजना" युवाओं तथा छात्र-छात्राओं में समाजसेवा के गुण विकसित करने और चरित्र निर्माण में अहम् भूमिका रखती है। महाविद्यालयों में इसकी अलग-अलग ईकाइयां है। पिरामल फाऊंडेशन भी युवाओं के समग्र विकास के लिए तरह तरह के कार्यक्रम तैयार कर समाजसेवा से जोड़ती है। पिरामल फाऊंडेशन द्वारा क्रियान्वित ट्राईबल टीबी प्रोग्राम के तहत महाविद्यालय डुमरिया भटगांव में कार्यशाला का आयोजन कर टीबी मुक्त समाज का संदेश दिया गया।
जिसमें टीबी के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परिचर्चा और सामान्य जानकारीयां दी गई। टीबी के लक्षण, जांच और जिला और ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध सुविधाएं तथा सेवाएं, टीबी मुक्त पंचायत के निर्माण में युवाओं और छात्र छात्राओं की भूमिका आदि पर जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आर.एच.ओ. संजय गुप्ता ने कहा कि टीबी मुक्त समाज के निर्माण से स्वयं और समाज दोनों के लिए लाभकारी है। टीबी की बिमारी हवा के माध्यम से फैलती है।
संक्रमण का भय सबको है टीबी मुक्त समाज का निर्माण होने से संक्रमण का भय से मुक्ति मिलेगी। राज नारायण द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन गांवों में किया जाता है। जिस गांव में शिविर लगेगा उस पंचायत को राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं टीबी मुक्त बना सकते हैं।
यह कार्य कठीन भी नहीं है। आभार व्यक्त करता हुऐ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी ने कहा कि पिरामल फाऊंडेशन का यह प्रयास सराहनीय और प्रशंसनीय है। टीबी मुक्त भारत के निर्माण में हमारे सभी छात्र छात्राएं सहभागी बनेंगे। टीबी भारत के निर्माण में सबकी सहभागिता हो। यह जनकल्याण के लिए सर्वोत्तम कार्य है । कार्यक्रम में श्रीमती नेहा सिंह सीएच ओ, रिता मानीकपुरी आदि उपस्थित रहे।
राज्योत्सव कार्यक्रम के संगीत संध्या में घनश्याम महानंद व स्तुति जायसवाल देंगे मनमोहक प्रस्तुति
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 के अवसर पर जिले के अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 05 नवंबर मंगलवार को 04 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होना है। रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुप्रसिद्ध लोक पार्श्व गायक घनश्याम महानंद एवं स्तुति जायसवाल भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
कला जगत में घनश्याम महानंद को ब्लैक डायमंड के नाम से जानते हैं। आडियो विडियो में लगभग 500 गीतों में अपनी आवाज दे चुके है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, हल्बी, गोंडी, उडिया, संबलपुरी तथा भोजपुरी भाषाओं में गीत गाया है। कई राष्ट्रीय स्तर के टी.वी. चौनलों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी है। वर्तमान में सोशल मिडिया प्लेटफार्म, यूट्यूब के माध्यम से लगातार छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक परम्पराओं से जुड़े गीत संगीत की प्रस्तुति कर रहे है। लोक गीत के अलावा गजल, भजन, सुफी, गायकी में भी अपनी छाप छोड़ चुके है। मैनपाट महोत्सव, राजिम महोत्सव, भोरमदेव महोत्सव, बारसुर महोत्सव, अरपा महोत्सव, चित्रकुट महोत्सव, तातापानी महोत्सव, ज्वाजल्य देव महोत्सव एवं राज्योत्सव जैसे सम्मानित मंचों में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। घनश्याम महानंद की विशेषता रही है कि अपने गीतो में उनके द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सम सामायिक विषय व सामाजिक मुद्दो पर जैसे कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने वाले गीतों को व अपने संगीत में स्थान देते है। इसके साथ ही मंच में स्तुति जायसवाल के द्वारा भी संगीत संध्या में अपनी मधुर आवाज से गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। स्तुति जायसवाल यंग स्टार (2017) की विनर रह चुकी है। उन्होंने लव मी इंडिया (2018) में भाग लिया था, जिसमें वह रनअप थी। इसके साथ ही उनके द्वारा माता मावली मेला, मैनपाट, कुदरगढ़, रामगढ़, तातापानी महोत्सव इत्यादि में भी कला का प्रदर्षन किया है।
बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाडे़ (मुख्य अतिथि), प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी (कार्यक्रम की अध्यक्षता), प्रतापपुर विधायक शंकुतला पोर्ते (विशिष्ट अतिथि) एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि व अतिथिगण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद हटाए गए एसपी एमआर अहिरे, प्रशांत ठाकुर होंगे नए SP
सूरजपुर,छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) एमआर अहिरे का तबादला कर दिया गया है। उन्हें रायपुर मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह अब प्रशांत ठाकुर नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
बीते दिनों प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद सूरजपुर जिले के तत्कालीन एसपी एमआर अहिरे की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया था और इसके बाद एमआर अहिरे का तबादला कर दिया गया। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एमआर अहिरे को रायपुर में यातायात उप महानिरीक्षक बनाया गया है।
प्रशांत ठाकुर के एसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही स्थानीय पुलिस विभाग में नए दिशा-निर्देश और सुरक्षा उपायों को लागू करने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुस्लिम धर्मगुरुओं से टीबी मुक्त भारत के लिए सहयोग करने की अपील
सूरजपुर। टीबी मुक्त भारत के निर्माण में सभी वर्गों, धर्मो, समुदायों और जातिय पंचायतों की भी सहभागिता आवश्यक है। इन समूहों और समुदायों के मुखिया एक प्रभावशाली व्यक्ति होते हैं। उनकी बातों को लोग गम्भीरता से लेते है। इनके कथन पर लोग विश्वास करते हैं।
पिरामल फाऊंडेशन यह मानता है कि यदि इनके द्वारा भी टीबी मुक्त भारत के संदर्भ में अपील किया जाता है तो परिणाम सार्थक आ सकता है। इस लिए संस्था के कर्मचारी इनसे मिलकर टीबी के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इनका ध्यान आकृष्ट कराते हैं कि आपके पास जब लोग आते हैं या कोई ऐसी सामुदायिक बैठकें हो तो आप टीबी अहम् मुद्दों पर चर्चा करें। और यदि उसमें कोई टीबी के सम्भावित व्यक्तियों का पता चलता है तो आप उन्हें जांच और उपचार हेतु सलाह दे।
एक टीबी पेशेन्ट दस से पंद्रह लोगों को संक्रमित करता है अपने समुदाय को टीबी से बचाने के लिए और टीबी मुक्त भारत में सहयोग की दृष्टि से अति आवश्यक है। सूरजपुर जिला के मदरसों में पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र तिवारी और जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने विगत दिनों मुस्लिम समाज के देव स्थल मदरसों में सम्पर्क किया और धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर टीबी के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया।
जिस पर धर्मगुरूओं ने अच्छी अच्छी सलाह दी और सहयोग करने की बातें कही। विगत दिनों सूरजपुर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद मोदबिर, महगांवां के इमाम मोहम्मद कमरूद्दीन आलम मानपुर के मोहम्मद समसुलहक भैय्याथान के हाफिज मोहम्मद असगर अली जयनगर के इमाम मोहम्मद कलिमुद्दीन के साथ मिल कर टीबी मुक्त पंचायत के लिए विशेष बातें किया । सुरजपुर जिला को टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाऊंडेशन अथक प्रयास कर रहा है।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने छात्राओं को बांटी साइकिल
रायपुर : महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत करवां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 47 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने विद्यार्थियों से शिक्षा व अन्य विषयों को लेकर चर्चा की। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी।
विद्यालय में इको क्लब द्वारा संचालित जैविक उद्यान का भ्रमण कर छात्रों के इस कार्य की सराहना की और लौंग के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री महेश्वर पैकरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, विद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्याथीगण उपस्थित थे।
स्नेह सम्बल वृद्धाश्रम में हेल्थ कैंप एवं टीबी स्क्रीनिंग
सूरजपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित और सबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्नेह सम्बल वृद्धाश्रम में पिरामल फाऊंडेशन के एडवोकेसी से हेल्थ कैंप एवं टीबी स्क्रीनिंग स्पूटम कलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त संचालक बी तिर्की एवं संस्था प्रमुख सुरेश कुमार साहू के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। वृद्धजनों के लिए बनाया गया यह सेवा केन्द्र में बड़े बुजुर्ग आकर शकुन का जीवन व्यतीत करते हैं। पिरामल फाऊंडेशन भी चाहती है कि समय-समय पर इन सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे इसलिए नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पचीरा से सम्पर्क कर हेल्थ कैंप का आयोजन करने का सुझाव दिया।
हेल्थ कैंप में टीबी, सुगर, बीपी आदि का जांच भी हुआ। इस दौरान पिरामल फाऊंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र तिवारी ने कहा कि टीबी बिमारी से अब घबराने या डरने की बातें नहीं है। यह कोई ला-ईलाज बिमारी नहीं है। जांच में यदि किसी को पाज़िटिव आता भी है तो वह दवा खायेगा और ठीक-ठाक हो जायेगा। परन्तु जांच इस लिए जरूरी है कि यदि किसी को इस बिमारी का लक्षण है तो जांच में पता चल जायेगा। टीबी की बिमारी हवा के माध्यम से फैलती है। एक पाज़िटिव व्यक्ति दस से पंद्रह लोगों को संक्रमित कर सकता है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने कहा कि वृद्धजनों का सेवा करना पूर्ण का काम है हमलोग स्वास्थ्य परीक्षण कर यश का भागी बनेंगे। टीबी की पुष्टि होने के बाद भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है इस की दवा आपके पास पहुंच जायेगी, दवा प्रतिदिन आपको खिलाने वाले भी उपलब्ध है। किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन पायल गुप्ता ने किया। सीएचओ नौरिन अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य परिक्षण से व्यक्ति को राहत मिलती है।
प्रारंभिक चरण में बिमारी पकड़ में आ जाती है। इस लिए समय समय पर हेल्थ चेकअप करवाना लाभदायक है। एएनएम ममता पैकरा ने कहा कि बुढ़ापा कोई बिमारी नहीं है एक दिन इस अवस्था से सभी को गुजरना है। आपलोग जितना प्रसन्नचित्त रहेगा बिमारी दूर रहेगी शेष सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में अधिक्षिका पायल पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित राजवाड़े, नर्स अमृता राजवाड़े, ललीता राजवाड़े आदि उपस्थित रहे ।
दोहरे हत्याकांड से उबला सूरजपुर
सूरजपुर: पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बलरामपुर थाने के ठीक सामने बस को रोक जांच की गई,उसी दौरान वह पकड़ा गया।जिला मुख्यालय बलरामपुर के साइबर सेल में आरोपित को रखा गया है। इधर सूरजपुर से पुलिस अधिकारियों की एक टीम बलरामपुर के लिए रवाना हो चुकी है।
रविवार की देर रात सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर बदमाश कुलदीप साहू ने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस की अलग-अलग टीमों को उसकी खोजबीन में लगाया गया था। घटना के बाद वह झारखंड की ओर भाग गया था।मंगलवार दोपहर बस से वह झारखंड से बलरामपुर जिले में प्रवेश किया था। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख और पुत्री आलिया तालिब की नृशंस हत्या की घटना के बाद नगर के लोग उद्वेलित हो उठे। बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली के बाहर धरना दे दिया है। व्यवसायियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। जिला मुख्यालय में आईजी अंकित गर्ग, एसएसपी एमआर आहिरे सहित पुलिस के उच्च अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहे। लोग आरोपित को जल्द पकड़ने और फांसी देने की मांग करते रहे।
जिन्दा पकड़ने पर 50 हजार, एनकाउंटर करने पर 1 लाख का इनाम...
सूरजपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू पर पुलिस परिवार ने की इनाम की घोषणा
सूरजपुर। सूरजपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की गिरफ्तारी अब भी नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है, वहीं पुलिस परिवार संगठन ने आरोपी पर इनाम की घोषणा कर दी है। पुलिस परिवार की ओर से घोषणा की गई है कि जो भी व्यक्ति कुलदीप साहू को पकड़वाने में मदद करेगा उसे 50 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा, एनकाउंटर करने वाली टीम को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की बात भी कही गई है।
घटना का विवरण
पिछले दिनों सूरजपुर में प्रधान आरक्षक के साथ विवाद के बाद कुलदीप साहू ने उसकी पत्नी और मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सोमवार को सूरजपुर में घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।
प्रशासन पर भी हमला
उग्र भीड़ के इस हंगामे के बीच प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला हुआ। भीड़ ने कथित तौर पर एसडीएम के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एसडीएम किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस परिवार संगठन की भूमिका
पुलिस परिवार संगठन, जो कि प्रदेश में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करता है, इस मामले में बेहद सक्रिय है। संगठन ने आरोपी के पकड़े जाने या एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा करते हुए अपने सदस्यों का समर्थन जुटाया है। संगठन के इस कदम के बाद पुलिस के लिए कुलदीप साहू की गिरफ्तारी को लेकर दबाव और बढ़ गया है।
फिलहाल, सूरजपुर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
संस्कृति व परंपरा को सहेजना हमारा कर्तव्य : मुख्यमंत्री
जिले के गांवों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने ’हमर सुघर गांव’ पहल का किया गया शुभारंभ
सूरजपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जिले के ग्राम सिलौटा प्रतापपुर के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित आदिवासी करमा महातिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व मुख्यमंत्री करमडार पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए और छत्तीसगढ़ के खुशहाली और संपन्नता की कामना की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के बंधुओं द्वारा आदिवासी संस्कृति व परंपरा का प्रस्तुतिकरण करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ गांव बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई पहल ’हमर सुघर गांव’ और सूरजपुर जिले के नागरिको की समस्याओं के समाधान के लिए निर्मित वॉट्सएप्प बेस्ड चौटबोट प्लेटफार्म समाधान सूरजपुर ऐप का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने जिले के विकास कार्यों पर आधारित विकास पत्रिका ’ प्रगति पत्रक ’ का विमोचन भी किया। साथ ही जिला प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु शुरू किए गए चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड की मुख्यमंत्री श्री साय ने शुभारंभ किया।
मंचीय कार्यक्रम के पूर्व कोड़ाकू जनजाति द्वारा सामूहिक सांदो नाच का प्रदर्शन किया गया और बैगा जनजाति द्वारा पारंपरिक विधि से पूजा अर्चना किया गया। इस आयोजित करमा महोत्सव कार्यक्रम में चारो तरफ आदिवासी पारंपरिक छंटा बिखरी नजर आ रही थी। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खुशी की बात है कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति व परंपरा को सहजने के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ग्राम सिलौटा के पावन भूमि में आकर एवं कर्मा तिहार में शामिल होकर बेहद खुशी हुई है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कर्मा उत्सव हमारे ग्रामीण क्षेत्र की पुरानी परंपरा। उन्होंने कर्मा के प्रकार का विवरण भी दिया। उन्होंने बताया कि एकादशी करमा कुंवारी बेटियां , जीवित्पुत्रिका करमा माताओं द्वारा किया जाता है। इसके अलावा फसलों की सुरक्षा के लिए कर्मा त्यौहार मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पुरखों के द्वारा सौंपी परंपरा है जिसे हमे आगे भी जारी रखना है और आपसी एकता का परिचय देते हुये इसे निरंतर एकजुट होकर उत्साह पूर्वक मानना है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि सभी अपने परंपराओं से जुड़े रहें।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में निरंतर लोगों शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास के द्वारा शासन लोगों को पक्का आवास प्रदान करने का कार्य कर रही है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए प्रदान किया जा रहा है जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। रामलला दर्शन योजना के द्वारा रामभक्तों को अयोध्या धाम में निःशुल्क रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। शासन द्वारा वनवासियों को लाभान्वित करते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण का दर प्रति मानक बोरा 4000 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया है। साथ ही पीएससी घोटाला की जांच भी सीबीआई द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा इन वादों की तरह ही शीघ्र ही सरकार अपने सारे वादों को पूरी करेगी। उन्होंने बताया कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार निरंतर आदिवासियों के सम्मान के लिए काम कर रही है। अति पिछड़ा वर्ग के आदिवासियों के विकास के लिए पीएम जनमन योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने जनजातीय उत्थान के लिए जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले में शासन के विभिन्न विभागों के अंर्तगत किए जा रहे विकास कार्यों पर आधारित स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान श्री साय ने महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनांतर्गत गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार एवं 06 माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों द्वारा समस्त महिलाओं के ओर से मुख्यमंत्री श्री साय को उपहार के साथ सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल जेनेटिक कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंर्तगत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समूह की महिला के परिजन को पीएम सुरक्षा योजना अंर्तगत 02 लाख का चेक प्रदान कर योजना से लाभान्वित किया गया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छाग्रहियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही पीएम आवास योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को खुशियों की चाबी सौंपी गई। कृषि विभाग की योजनांतर्गत मुख्यमंत्री श्री साय केसीसी कार्यक्रम अंतर्गत चेक एवं पीएम फसल बीमा योजना के मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अंतर्गत पॉलिसी सर्टिफिकेट प्रदान किया। राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को सब्सिडी का चेक, फसल बीमा योजना के तहत हॉर्टिकल्चर के हितग्राहियों को चेक एवं मत्स्य पालकों को आइस बॉक्स एवं जाल का वितरण किया गया। साथ समाज कल्याण विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत लैपटॉप एवं मोटराइज्ड ट्राइसिकल का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने चैंपियंस ऑफ़ चौंज अवार्ड कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को इस अवार्ड के तहत सम्मानित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नवाचारी पहल करते हुए इस योजना को शुरू किया गया है । इस अभिनव पहल का उद्देश्य उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना है जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और जो अपने विभाग में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने समाधान सूरजपुर ऐप का किया शुभारम्भ
समाधान सूरजपुर, जिला प्रशासन सूरजपुर की एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य उत्तरदायी और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करना है । यह एक व्हाट्सएप-आधारित बॉट प्लेटफ़ॉर्म है, जो जिला प्रशासन को नागरिकों से जोड़ता है। इस प्रणाली के माध्यम से नागरिक अपने घर से ही वॉट्सएप के माध्यम से शिकायतें, मांगें या सुझाव दर्ज कर सकते हैं। एक बार शिकायत चौटबॉट के माध्यम से दर्ज हो जाती है, तो वह स्वतः समाधान पोर्टल पर परिलक्षित होती है और संबंधित विभाग को अग्रेषित कर दी जाती है, जहां उसका समाधान किया जाता है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि करमा महोत्सव को सरगुजा की विशिष्ट पहचान बताया। करमा का पर्व सरगुजा के मिट्टी में रची बसी है। उन्होंने कहा कि करमा पर्व यहां के आदिवासी जनता का प्रकृति से संबंध को प्रदर्शित करता है। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि करमा महोत्सव प्राकृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है। उन्होंने प्रकृति के संरक्षण और करम की प्रधानता को उल्लेखित किया।
विधायक प्रतापपुर शकुंतला सिंह पोर्ते ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत में अभिनंदन पत्र का वाचन किया। जिसमें उन्होंने कर्मा तिहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया व क्षेत्र की जनता की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन से क्षेत्र में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा आज क्षेत्र ही नहीं अपितु जिले व पूरे प्रदेश का समावेशी विकास हो रहा है।
सिलौटा प्रतापपुर ‘‘आदिवासी करमा महातिहार’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा
इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने इस अवसर पर प्रत्तापपुर में नवीन एसडीएम कार्यालय का निर्माण, चंदोरा जजावल सड़क निर्माण, प्रतापपुर में रेस्ट हाउस निर्माण, प्रतापपुर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण एवं प्रतापपुर क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए फर्स्ट रेफरल यूनिट की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक प्रतापपुर शकुन्तला पोर्ते, प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी, सीतापुर रामकुमार टोप्पो, लुण्ड्रा प्रबोध मिंज, सरगुजा राजेश अग्रवाल, सामरी उद्धेश्वरी पैकरा,बैकुठपुर भैयालाल रजवाड़े एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।