छत्तीसगढ़ / सरगुजा
कलेक्टर ने ब्लाक लुण्ड्रा के धान उपार्जन केन्द्रों का लिया जायजा
स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास में देखी व्यवस्था
अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर बुधवार को प्रशासनिक अमले के साथ विकासखण्ड लुण्ड्रा क्षेत्र के दौरे पर निकले। उन्होंने यहां धान खरीदी केन्द्रों, निर्माणाधीन सड़कों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर भोसकर ने सबसे पहले धान उपार्जन केंद्र बटवाही, उपार्जन केंद्र लुण्ड्रा, उपार्जन केंद्र बरगीडीह का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबन्धकों से खरीदी के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा धान खरीदी केंद्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से धान बेचने और राशि के भुगतान पर फीडबैक लिया। उन्होंने इस दौरान सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर भोसकर ने क्षेत्र लुण्ड्रा अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने करेसर से करिलधोवा कोरवापारा अमगांव लंबाई 1.280 किमी, मेन रोड मोहरा से धमनापारा लंबाई 1.275 किमी एवं गेरसा से चितालता लंबाई 2.375 किमी का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने निर्देशित किया। इसके बाद कलेक्टर भोसकर द्वारा प्राथमिक शाला महोरा, आंगनबाड़ी केंद्र महोरा, प्राथमिक शाला गेरसा का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सहित शिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके पश्चात भोसकर आदिवासी बालक आश्रम कुदर पहुंचे, उन्होंने यहां बच्चों शयनकक्ष, शौचालय तथा आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पहले दिन महापौर के लिए 1 और पार्षद के लिए 15 नामांकन पत्र खरीदे गए
अम्बिकापुर । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में आज 22 जनवरी पूर्वान्ह 10.30 बजे अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र क्रय करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन महापौर के लिए 01 और वार्ड पार्षदों के लिए 15 नामांकन पत्र का क्रय किया गया। आज में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
नामांकन क्रय करने के पहले दिन महापौर के लिए मायापुर के लरंगसाय वार्ड से राजीव लकड़ा, वहीं पार्षद हेतु 37 से 48 वार्ड के लिए वार्ड क्रमांक 47 से संतोला सिंह, वार्ड क्रमांक 40 के सोहेल आदिल, वार्ड क्रमांक 38 से अशोक अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 42 से मो.फिरोज, व 13 से 24 वार्ड के लिए वार्ड क्रमांक 20 से महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 24 से विजय सोनी, वार्ड क्रमांक 21 से प्रति राजवाड़े, वार्ड क्रमांक 22 से संगीता जायसवाल, वार्ड क्रमांक 25 से 36 तक शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 से शुभाकर पाण्डेय पिता, वार्ड क्रमांक 34 से संजीव मदिलवार, वार्ड क्रमांक 34 से कमलेश्वर विमल मंदिलवार, वार्ड क्रमांक 26 से अनेक गुप्ता, वार्ड क्रमांक 31 से धीरज लाल, वार्ड क्रमांक 25 से प्रभा शर्मा, वार्ड क्रमांक 34 से आकाश शुक्ला द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक नामांकन पत्र क्रय किया जाएगा। 29 जनवरी नांमाकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) हेतु निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी रखी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों के आबंटन हेतु 31 जनवरी निर्धारित की गई है। मतदान 11 फरवरी 2025 को होगा तथा मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 15 फरवरी 2025 को की जाएगी।
सुदूर ग्राम चितालाता में प्राथमिक शाला के आवश्यक सुधार के दिए थे निर्देश, काम पूरा होने के बाद कलेक्टर ने लिया जायजा
गेरसा से सुदूर ग्राम चितालाता निर्माणाधीन सड़क कार्य का किया निरीक्षण, आवागमन के लिए लगभग तैयार
अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने बीते अगस्त माह में प्रशासनिक टीम के साथ विकासखण्ड लुण्ड्रा के सुदूर ग्रामों का दौरा किया था जिसमें सुदूर क्षेत्र में बसा ग्राम चितालाता भी शामिल रहा। पूर्व ने हुए निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस पहाड़ी कोरवा बहुल ग्राम में पहुंच मार्ग और स्कूल की स्थिति देखी। जंगल, घाट के दुर्गम रास्ते से ग्राम तक पहुंचना मुश्किल था, जहां कलेक्टर भोसकर स्वयं बाइक चलाकर ग्रामवासियों से मिलने पहुंचे थे।
कलेक्टर भोसकर के निर्देश के बाद आज लगभग 4 महीनों बाद कि स्थिति ऐसी है कि चारपहिया वाहन भी आसानी से ग्राम तक पहुंच रहा है। बुधवार को कलेक्टर भोसकर निर्माणाधीन सड़क का जायजा लेने पहुंचे, जहां संबंधित अधिकारी ने बताया कि गेरसा से चितालाता मार्ग की लम्बाई 2.375 किलोमीटर है, जिसमें मिट्टी कार्य, जीएसबी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सड़क का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्राथमिक शाला के आवश्यक सुधार के दिए थे निर्देश, काम पूरा होने के बाद लिया जायजा :
कलेक्टर भोसकर ने ग्राम चितालाता पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया था जहां स्कूल की जर्जर स्थिति देख आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए गए थे। दिनांक 30 सितंबर को स्कूल का काम पूरा हुआ। उन्होंने कार्य पूर्ण होने के बाद शाला का जायजा लिया काम का जायजा लिया।स्कूल में छत, दीवारों और फर्श की मरम्मत की गई है। कलेक्टर भोसकर इस दौरान बच्चों से मिले और उनके साथ भोजन किया।
कलेक्टर ने विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं पर किसानों से लिया फीडबैक
अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने सोमवार को जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सर्वप्रथम अम्बिकापुर के धान खरीदी केंद्र मेण्ड्राकला पहुंचे। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया,धान बेचने आए किसानों से मिलकर उन्होंने मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं नमी की जांच, बारदाने की उपलब्धता, टोकन वितरण प्रक्रिया के बारे में भी उन्होंने जानकारी लेते हुए किसानों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने निर्देशित किया।
इसके बाद उन्होंने लखनपुर के धान खरीदी केंद्र लखनपुर, उदयपुर के धान खरीदी उपकेन्द्र जजगा एवं खरीदी केंद्र सलका का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां भी किसानों से बात की और धान बेचने और राशि के भुगतान पर फीडबैक लिया। उन्होंने उपार्जन केंद्र लखनपुर में किसान सियम्बर ने बताया कि वो आज 46 क्विंटल धान लेकर आए हैं और यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने हमालों से भी बात की तथा पारिश्रमिक भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को माइक्रो एटीएम की सुविधा के सम्बन्ध में बताते हुए इसका लाभ लेने प्रेरित किया। कलेक्टर ने समिति प्रबन्धकों को कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान रहे।
रकबा संशोधन की एवज में पटवारी द्वारा राशि लिए जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल निलंबित किए जाने एसडीएम को दिए निर्देश-
जजगा धान खरीदी उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भोसकर ने किसानों से धान खरीदी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। ग्राम कवलगिरी के किसान बंधन से बातचीत के दौरान बताया गया कि वे पहली बार धान बेच रहें हैं। कलेक्टर ने जब पूछा कि इतनी देरी से कैसे धान बेच रहे हैं, तो बंधन के द्वारा धान पंजीयन के दौरान रकबा प्रविष्टि में त्रुटि होना बताया गया। कलेक्टर से जब पूछा कि रकबा संशोधन के सम्बन्ध में किसी प्रकार के पैसे तो नहीं देने पड़े, किसान ने बताया कि इस हेतु पटवारी द्वारा रकबा संशोधन की एवज में एक हजार रुपए लिए गए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम उदयपुर बनसिंह नेताम को पटवारी हल्का नम्बर-8 चैनपुर नारायण सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए, तत्काल निलंबित करने निर्देशित किया। वहीं किसान को उसकी राशि वापस दिए जाने निर्देश दिए।
काम में लापरवाही, पटवारी निलंबित
अम्बिकापुर । अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर द्वारा तहसील उदयपुर के राजस्व निरीक्षक मंडल उदयपुर के पटवारी हल्का नम्बर-8 चैनपुर नारायण सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी द्वारा ग्राम कवलगिरी के कृषक बंधन से रकबा संशोधन के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा राशि एक हजार लिया गया है। हल्का पटवारी का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (1) की कंडिका (ड) तथा (च) के विपरीत है। हल्का पटवारी का यह कृत्य शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता को दर्शित करते हुए कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस कृत्य हेतु छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 09 में निहित प्रावधानों के तहत नारायण सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय उदयपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
देशभर के 65 लाख हितग्राहियों को वर्चुअली किया अधिकार अभिलेख का वितरण
अम्बिकापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल रूप से जुड़कर स्वामित्व योजना के तहत पूरे देश में 65 लाख सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया।
पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड सौंपे।
स्वामित्व योजना के तहत जिले के 06 तहसीलों के 471 हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड वितरण किया गया जिसमें तहसील अंबिकापुर में 283, तहसील उदयपुर में 50, तहसील लखनपुर में 40, तहसील सीतापुर में 21, तहसील बतौली में 14, तहसील लुण्ड्रा में 20, तहसील दरिमा में 43 अधिकार अभिलेख का वितरण शामिल है।
मुख्य अतिथि वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत वर्षों से अपने घरों में रह रहे ग्रामीणों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के 50 हजार गांवों के 65 लाख हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड सौंपे जा रहे हैं। लोगों को उनका हक दिलाने का यह एक सुखद प्रयास है।
इन दस्तावेजों से ग्रामीण अब आसानी से बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही, संपत्ति के स्पष्ट अधिकार मिलने से जमीन संबंधी विवादों का समाधान भी सरल हो जाएगा। यह योजना ग्रामीण परिवारों को आर्थिक मजबूती देगी, साथ ही उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही लगातार अपने वादे के अनुरूप काम करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के किसानों को बोनस की राशि उनके खाते में दी। इसी तरह रामलला दर्शन योजना श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित अयोध्या धाम के दर्शन की इच्छा को पूरी कर रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को उनका पक्का आवास मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे पुनः प्रारंभ का दिया गया है जिससे एक भी जरूरतमंद परिवार शेष ना छुटे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को शक्ति वंदन योजना के तहत 25 हजार तक का आसान लोन देने बैंकों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरगुजा के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरगुजा के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार बनने से लेकर अब तक करोड़ों की राशि दी गई है।
उन्होंने कहा कि आगामी बजट में सरगुजा की उन्नति के लिए अधिक से अधिक विकास कार्यों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक टीम को निर्देशित भी किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से सरगुजा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिल काम करेंगे।
अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि शासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वामित्व योजना के जरिए लंबे समय से अपने अधिकार से वंचित लोगों को उनका हक मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति इस योजना के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने इस अवसर कहा कि आमजनों के जमीन की समस्या और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए भूमि के स्वामियों का हक देने के लिए यह योजना लाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित यह योजना आने वाले समय में लोगों के जीवन को सुदृढ बनाएगा। उन्होंने इस हेतु सभी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री चौधरी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया और शासन के बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल, डीएफओ तेजस शेखर, एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे, ललन प्रताप सिंह, करता राम गुप्ता, विनोद हर्ष सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं आमजन उपस्थित रहे।
राज्य युवा महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा हुए पुरस्कृत-
मंत्री चौधरी ने युवा महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले संगीत महाविद्यालय के छात्रों के रॉक बैंड को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं तथा उनकी मदद के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही। जिले के युवाओं ने मुलाकात कर मंत्री चौधरी से नालंदा परिसर के तर्ज पर जिले में लाइब्रेरी निर्माण पर चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13 नगरीय निकायों में नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसपर युवाओं ने बेहद खुशी जताई।
हितग्राहीमूलक वस्तुओं का किया गया वितरण-
इस अवसर पर 5 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड, 5 हितग्राहियों को पम्प, 5 को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड, 5 हितग्राहियों को एटीएम कार्ड जारी किया गया। इसी प्रकार 5 हितग्राहियों को पावर स्प्रेयर , 5 हितग्राहियों को जाति प्रमाणपत्र, 35 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चाबी एवं दीवार घड़ी वितरित किया गया। 10 गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत हाउस कीपिंग के ट्रेनिंग लेने वाले 10 महिलाओं को प्रमाणपत्र सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक वस्तुएं वितरित की गई।
परिणय सूत्र में बंधे 366 जोड़े, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद
अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर उपस्थित अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और बधाई दी। उन्होंने कहा कि योजना में बड़ा बदलाव लाते हुए शासन द्वारा वधू के खाते में इस वर्ष 35 हजार रुपए की राशि देने की शुरुआत की गई है, जिससे वे अपने दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी इच्छा अनुसार राशि का उपयोग कर सके। उन्होंने सभी जोड़ों को सुखी जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सरगुजा जिले में 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। वे नए जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। शासन की इस योजना से उन गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की बड़ी मदद होती है, जिन्हें कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण सामान्य रूप से विवाह का खर्च उठाने में दिक्कतें होती है। जरूरतमंद परिवारों की इन्हीं समस्याओं को दूर करने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना महती भूमिका निभा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने इस अवसर पर सभी दंपत्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के व्यय मापदंडों में बदलाव लाते हुए अब वधु के खाते में 35 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। विवाह आयोजन व्यवस्था में 8 हजार रुपए एवं वैवाहिक सामग्री हेतु 7 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं। इस तरह प्रति जोड़ा 50 हजार रुपए की राशि निर्धारित है।
योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण, विवाहित जोड़े और उनके परिजन उपस्थित रहे।
पीएमश्री योजना से सरगुजा के 10 विद्यालयों की बदली तस्वीर
अम्बिकापुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पीएम श्री योजना के अंतर्गत शालाओं को चिन्हांकित कर मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय के मार्गदर्शन में पीएमश्री योजना के माध्यम से शैक्षणिक अधोसंरचना एवं शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
योजनांतर्गत चयनित स्कूलों में पहले और अब में बड़ा परिवर्तन आया है, जिससे बच्चों में भी सुंदर वातावरण में पढ़ाई को लेकर नया उत्साह देखने को मिल रहा है। स्कूलों के रंग-रूप में बदलाव के साथ बच्चों के लिए सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। जिले में भी ऐसे 10 विद्यालय हैं, जिनका पीएमश्री योजनांतर्गत चयन किया गया है।
चौथी कक्षा में पढ़ने वाली संतोषी को पढ़ने में आता है अब दुगुना मज़ा
पीएमश्री प्राथमिक शाला नगरपालिका के चौथी कक्षा में पढ़ने वाली संतोषी गुप्ता बताती हैं कि पहले हम सब जमीन में चटाई में बैठकर पढ़ते थे अब बेंच मिल गया है, बहुत अच्छा लगता है। पीने के लिए साफ पानी मिल रहा है, अब शौचालय भी साफ-सुथरा रहता है। स्कूल में अब सबकुछ अच्छा हो गया है। शनिवार को हमें ड्राइंग सिखाया जाता है, उसके साथ ही नई-नई चीजें भी सिखने मिलती है। हमारी रुचि के अनुसार खेलकूद भी सिखाया जा रहा है। हम सब बहुत खुश हैं।
शिक्षा के साथ-साथ अन्य विधाओं का भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण-
पीएमश्री प्राथमिक शाला नगरपालिका की प्रधानपाठिका श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय के रूप में घोषित होने के बाद विद्यालय में सुविधाओं का विस्तार हुआ है। बच्चों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जो कमी थी, वो सब अब दूर हुई हैं। भवन के रंग-रोगन, साफ-सफाई के साथ अन्य कार्य किए गए हैं। व्यवस्था दुरुस्त होने से बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूचि भी जगी है। बच्चों के इंटरेस्टेट के अनुसार अन्य एक्टीविटी भी होती है। शनिवार को खेल होता है, ड्रॉइंग, क्राफ्ट का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमें बहुत खुशी है कि पीएमश्री विद्यालय होने से बच्चों को ये सब सुविधाएं मिल रहीं हैं।
पहले स्कूल जाने के लिए मनाना पड़ता था, अब खुद से सुबह-सुबह तैयार हो जाते हैं बच्चे-
अभिभावक अमृता सोनी कहती हैं कि उनके बच्चों का भविष्य अब अच्छा होगा। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे यहां कक्षा दूसरी और 6वीं में पढ़ते हैं, बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बहुत मनाना पड़ता था। लेकिन अब वे स्वयं सुबह उठकर तैयार हो जाते हैं, उनका मन पढ़ाई-लिखाई में लग गया है। क्योंकि पहले बच्चे दरी में बैठते थे, अब यहां बच्चों के लिए बेंच डेस्क की व्यवस्था है। व्यवस्थाओं के साथ ही शिक्षा के स्तर में भी वृद्धि हुई है, मैं रोजाना पढ़ाए गए विषयों के नोटबुक देखती हूं। यहां पेरेंट्स टीचर मीटिंग का भी आयोजन हो रहा है, जिससे कक्षा में बच्चों के प्रदर्शन, व्यवहार आदि के बारे में बताया जाता है। यह सब पीएमश्री योजना की वजह से ही हो पाया है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद देती हूं।
ये स्कूल हैं शामिल-
विकासखण्ड अम्बिकापुर में प्राथमिक शाला जुनापारा एवं प्राथमिक शाला नगरपालिका, विकासखण्ड बतौली में प्राथमिक शाला झरगंवा एवं स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली, विकासखण्ड लखनपुर में प्राथमिक शाला लहपटरा एवं स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लखनपुर, विकासखण्ड लुण्ड्रा में प्राथमिक शाला कर्रा, विकासखण्ड मैनपाट में प्राथमिक शाला हर्रामार, विकासखण्ड सीतापुर में प्राथमिक शाला गेरसा, विकासखण्ड उदयपुर में प्राथमिक शाला सलका शामिल है। यहां 2889 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
महादेव की तर्ज पर डब्ल्यू 52 सट्टा गिरोह का राजफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर । महादेव सट्टा एप की तर्ज पर अंबिकापुर में चल रहे डब्ल्यू 52 सट्टा गिरोह का राजफाश सरगुजा पुलिस ने किया है। मामले में शहर के ही चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सटोरिया फरार है।
इनके पास से 73 मोबाइल (सिम युक्त), 234 एटीएम कार्ड, 77 सिम, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, बार कोड स्कैनर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बही खाता बरामद किए गए हैं। आरोपितों द्वारा देश के 15 बैंकों की अलग- अलग शाखाओं में खाता खोलकर लेनदेन की पुष्टि हुई है।
प्रारंभिक जांच में सिर्फ बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के 30 खातों में ही 15 करोड़ के लेनदेन के प्रमाण मिल चुके हैं। शेष 14 बैंकों से संदिग्ध खातों और लेनदेन की जानकारी मांगी गई है। यह रकम अरबों में होने का अनुमान है।
प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि आरोपितों द्वारा फर्जी तरीके से दूसरों के नाम पर देश के अलग-अलग शहरों के बैंकों में खाता खोलकर लेनदेन किया जाता था। अंबिकापुर के एक व्यक्ति का खाता सिकंदराबाद के एक बैंक में खोलकर राशि अंतरण किया जा चुका है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने दी थी दबिश
सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबिकापुर के जयस्तंभ चौक निवासी सुधीर गुप्ता द्वारा अपने घर में सट्टा का धंधा किया जा रहा है। इस जानकारी पर सीएसपी रोहित शाह (आइपीएस) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां दबिश दी।
सुधीर गुप्ता तो नहीं मिला लेकिन ऑनलाइन सट्टे में शामिल अन्य आरोपी पकड़ में आ गए। कमरे की तलाशी में बैंकों से जुड़े कार्ड सहित ऑनलाइन राशि जमा करने के सामान मिले। पुलिस ने मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से एक लाख 54 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपितों द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर बैठकर आनलाइन सट्टा का धंधा किया जा रहा था। कुछ महीनों से इन्होंने जयस्तंभ चौक को अपना ठिकाना बनाया था।
विनबज पोर्टल और व्हाटसप के जरिये राशि निवेश
एसपी योगेश पटेल ने बताया कि सोमवार की शाम जब मौके पर दबिश दी गई तो ऑस्ट्रेलियन लीग क्रिकेट चल रही थी। उसी में सट्टा लगवाया जा रहा था। आरोपितों द्वारा इसके लिए व्हाटसप ग्रुप भी बनाया गया था। इसके अलावा विनबज पोर्टल के माध्यम से भी राशि निवेश कराई जाती थी।
इनका पूरा धंधा ऑनलाइन था। ऑफलाइन माध्यम से राशि जमा करने या लाभांश की राशि नहीं दी जाती थी। उन्होंने बताया कि आरोपितों द्वारा अलग-अलग किट बनाकर रखी गई थी। एक किट में पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम और उसका पासवर्ड तथा एटीएम का गोपनीय नंबर भी लिखा हुआ है।
यानी किसी साधारण व्यक्ति के माध्यम से यदि उस बैंक खाते से राशि लेनदेन करना है, तो सारी जानकारी उस दस्तावेजी किट में ही उपलब्ध रहती थी। जिस खाते में राशि जमा कराई जाती थी, उसमें यदि जीत होती थी, तो निवेशक को उस खाते से राशि वापस नहीं किया जाता था। दूसरे खाते से राशि ट्रांसफर की जाती थी।
ये हैं गिरफ्तार आरोपित
राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की (27) बिलासपुर चौक के पास थाना मणीपुर
श्रीकांत अग्रवाल (46) महामाया रोड सुदामा होटल के पास थाना कोतवाली
राहुल कुमार सोनी (23) चांदनी चौक शास्त्री वार्ड
अर्जुन गुप्ता (20) निवासी शिकारी रोड नाला के पास केनाबान्ध बौरीपारा
अंबिकापुर में 16 जनवरी को परिणय सूत्र में बंधेंगे 366 जोड़े
महिला-बाल विकास मंत्री राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल
अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज के हॉकी स्टेडियम में होगा। इस अवसर पर 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। समारोह की अध्यक्षता सांसद सरगुजा चिंतामणी महाराज करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक प्रबोध मिंज, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं सभापति महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति श्रीमती सरला सिंह शामिल होंगे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लाईसेंस शिविर 18 से
अम्बिकापुर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया '36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025' के तहत आम नागरिकों को नवीन लाईसेंस का लाभ देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने लाईसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में अग्रवाल परिवहन सुविधा केंद्र एवं प्रिंस परिवहन सुविधा केंद्र, गुप्ता कपिल परिवहन सुविधा केंद्र एवं शिवम ऑनलाइन परिवहन सुविधा केंद्र तथा अभिजीत परिवहन सुविधा केंद्र एवं गुलशन परिवहन सुविधा केंद्र द्वारा लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया है।
इसी प्रकार 19 जनवरी को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में सुरभि परिवहन सुविधा केंद्र एवं मनसा परिवहन सुविधा केंद्र, सरगुजा परिवहन सुविधा केंद्र एवं महामाया परिवहन सुविधा केंद्र एवं सारा परिवहन सुविधा केन्द्र द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा।
20 जनवरी को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में उपरोक्त समस्त परिवहन सुविधा केंद्र द्वारा शिविर आयोजित होंगे। वहीं 21 व 22 जनवरी को लखनपुर में विजन परिवहन सुविधा केंद्र एवं किशन परिवहन सुविधा केंद्र तथा 23 व 24 जनवरी को सीतापुर में एक्का परिवहन सुविधा केंद्र द्वारा लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की जांच
पीड़ित बच्चों का होगा निःशुल्क इलाज
अम्बिकापुर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस मार्को के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की जांच यूपीएचसी नवापारा में की गई। स्वास्थ्य विभाग एवं रायपुर स्थित निजी अस्पताल एमएमआई नारायण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में यह जांच शिविर आयोजित किया गया। हॉस्पिटल की ओर से डॉ सुमन्ता शेखर पाढ़ी के द्वारा कुल 88 बच्चों की जांच किया गया जिसमें लगभग 28 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग होने की पुष्टि हुई जिनका ऑपरेशन कर उपचार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में डॉ रंजना आर्य प्रभारी अधिष्ठाता, डॉ आरसी आर्या एमएस, डॉ अविनाशी कुजूर विभाग्यध्यक्ष स्त्री रोग, डॉ स्मिता परतवार नोडल अधिकारी ईको कार्डियोग्राफी, डॉ मोहम्मद शागिल विभाग्यध्यक्ष भेषज विभाग, डॉ सुमन सुधा तिर्की विभाग्यध्यक्ष शिशु रोग, डॉ अंकित गुप्ता अस्सिटेंट प्रोफेसर शिशु रोग, डॉ हेमराज, डॉ इंदु, डॉ वीणा धात्रक, डॉ प्रबंजन, सहित सभी आरबीएसके दल तथा अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
भारत माता की मूर्ति को डंपिंग यार्ड में रखने से नगरवासियों में आक्रोश
अंबिकापुर। भारत माता चौक की प्रतिमा को डंपिंग यार्ड पर रखा गया है। इस कृत्य ने न केवल भारत माता के प्रति नगरवासियों के श्रद्धा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि राष्ट्रीय भावना और स्थानीय नागरिकों की भावनाओं को भी गहराई से आहत किया है।
इस स्थिति को देखते हुए भाजपा के जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सरगुजा और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत माता की प्रतिमा को तत्काल डंपिंग यार्ड से हटाकर एक आदर्श और सम्मानजनक स्थान पर स्थापित करने की मांग की गई है।
जिला मंत्री इन्दर भगत ने अंबिकापुर के महापौर पर भारत माता के के सम्मान और मूर्ति के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इस प्रकार के व्यवहार से हमारी विरासत का अनादर होता है, यह असहनीय है।
नगर में एक मात्र भारत माता चौक है इसकी संरक्षण होनी चाहिए, उन्होंने जिला कलेक्टर सरगुजा और नगर निगम आयुक्त को इस समस्या पर तत्काल कार्यवाही करने की अपील करते हुए कहा कि इस विषय को शीघ्रता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करें, ताकि भारत माता की प्रतिमा को यथोचित सम्मान मिले।
साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने से पहले जनप्रतिनिधि एवं नगरवासियों ने कलेक्टर परिसर में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की के मन में भारत माता के प्रति भक्ति जगाने की सद्बुद्धि देने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
इस अवसर पर करता राम गुप्ता, सुशांत घोष, अशोक सोनवानी, रामसेवक साहू, अशोक अग्रवाल, सालीम केरकेट्टा, शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. कृपा शंकर पटेल, सतीश सिंह, दीपक सोनी, संतोला सिंह, इंद्रदेव सिंह, डॉ.पुष्पेंद्र शर्मा, सत्यम साहू, सचिन भगत, रामबिहारी पैंकरा, अमरनाथ साहू, निखिल मरावी, पिंटू पाण्डेय, आशीष यादव, मिथलेश श्रीवास्तव, अर्जुन मुंडा, रेखा गुप्ता, स्मिता मुंडा, अशोक सोनी, ओम प्रकाश, सुधा गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, दीपक, संदीप ठाकुर, संदीप ताम्रकार, नीलेश तिवारी, योगेश गुप्ता, आर्यन गुप्ता, रामप्रताप मुंडा, देवकुमार, शैशव गिरी, उमेश पटेल, उमेश किस्पोट्टा, हिमांशु भगत, रोहित मुंडा, जितेश सागर, लक्ष्मी भगत, अनूप, सुरेन्द्र भगत, संजय राजवाड़े, पनेश्वर कुजूर, चंदन दास, आकाश बारी, यदुवंश केरकेट्टा, पंचराम मुंडा, बसंत सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
मैनपाट की 2 नाबालिग छात्राएं रविवार से लापता, FIR दर्ज
सरगुजा । सरगुजा जिले के मैनपाट की 2 नाबालिग छात्राएं रविवार से लापता हैं। दोनों छात्राएं रविवार को घर से हॉस्टल जाने के नाम पर निकली थीं।
दोनों छात्राओं को परिजनों ने मंगलवार को दूसरे गांव में घूमते हुए देखा था और घर वापस लेकर आए, लेकिन वे फिर से गायब हो गईं।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के ग्राम पैगा निवासी कक्षा नवमीं की दो छात्राएं क्रिसमस के अवकाश पर अपने घर आई थीं।
दोनों छात्राएं कमलेश्वरपुर के सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ती हैं। रविवार को दोनों छात्राएं बस में सवार होकर कमलेश्वरपुर जाने के लिए निकलीं, लेकिन हॉस्टल नहीं पहुंचीं।
छात्राओं के परिजन मंगलवार को कमलेश्वरपुर हॉस्टल पहुंचे तो वहां पता चला कि छात्राएं हॉस्टल नहीं लौटी हैं। परिजनों ने छात्राओं की खोजबीन की तो वे मैनपाट के एक गांव में मिलीं।
परिजन उन्हें लेकर गांव वापस आए, लेकिन कुछ देर बाद ही छात्राएं फिर से गायब हो गईं। लातपा दोनों छात्राओं के पास फोन है, जो चालू है, लेकिन वे फोन नहीं उठा रही हैं।
परेशान परिजनों ने छात्राओं के गुमशुदगी की सूचना कमलेश्वरपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस दोनों छात्राओं की तलाश कर रही है।
उनके फोन का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। मैनपाट का क्षेत्र मानव तस्करी के लिए कुख्यात है। पहले भी मैनपाट इलाके से बड़ी संख्या में लड़कियों को काम करने के लिए शहरों में ले जाया जाता है।
परिजनों को आशंका है कि नाबालिग छात्राएं मानव तस्करों के चंगुल में न फंस जाएं।
उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन, झूलेलाल कृषि सेवा केंद्र में खाद बिक्री प्रतिबंधित
अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि के मार्गदर्शन में जिले में कृषि विभाग की टीम द्वारा अम्बिकापुर के कृषि सामग्री विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में उर्वरक निरीक्षक अम्बिकापुर जे.आलम एवं उनकी टीम द्वारा विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम सोहगा स्थित मेसर्स झूलेलाल कृषि सेवा केंद्र के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित फर्म के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम व उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन कर व्यापार किया जा रहा था। जिसमें क्रेता को कैश क्रेडिट मेमो जारी न करना, उर्वरक भण्डारण वितरण पंजी का संधारण न करना, बोर्ड पर उर्वरक स्कंध व बिक्री दर का प्रदर्शन न करना, पौश मशीन से भौतिक स्कंध का मिलान नहीं, अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र स्पष्ट दिखने वाले स्थान पर न पाया जाना एवं भूमिहीन किसानों को अंगुठा लगवाकर यूरिया खाद की बिक्री के साथ- साथ अन्य अनियमितता पाई गई। जिस पर उर्वरक निरीक्षक जे. आलम एवं उनकी टीम द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए परिसर में उपलब्ध खाद की बिक्री पर 21 दिनों के लिए तत्काल प्रतिबंध लगाया गया।
घर में घुसा अनियंत्रित टैंकर, बाल-बाल बचे माँ-बेटी
अंबिकापुर । अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित टैंकर घर में जा घुसा। इस घटना में घर में मौजूद माँ-बेटी बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि बाइक को बचने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित हो गया और घर में जा घुसा। घटना अंबिकापुर- बिलासपुर हाईवे ग्राम डाँड़ गांव कदम झाड़ के पास की है। वहीं इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला उदयपुर थाना इलाके का है।
नवपदस्थ सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा ने पदभार किया ग्रहण
अम्बिकापुर । नवपदस्थ सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मंगलवार 07 जनवरी 2025 को आयुक्त कार्यालय सरगुजा में विधिवत पदभार ग्रहण किया। वे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आयुक्त कार्यालय में उनका हार्दिक स्वागत किया गया। इस दौरान उपायुक्त आरके खूंटे उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर संभागायुक्त का स्वागत किया।
नवपदस्थ सरगुजा संभागायुक्त दुग्गा इससे पूर्व सचिव, आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास के पद पर पदस्थ रहे। हाल ही में राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण अनुसार सरगुजा संभाग के नये संभाग आयुक्त के रुप में दुग्गा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
आयुक्त सरगुजा सम्भाग लेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
संभागायुक्त दुग्गा कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के सभाकक्ष में 08 जनवरी 2025 को प्रातः 11ः30 बजे से संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।