छत्तीसगढ़ / बीजापुर
देश का प्रकृति परीक्षण अभियान प्रारम्भ
बीजापुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयुर्वेद दिवस के शुभ अवसर पर देश का प्रकृति परीक्षण राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया गया।
प्रताप राव जाधव (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने यह घोषणा की है कि उपर्युक्त अभियान संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर भारत के सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में इस अभियान के पहले चरण में मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आयुर्वेदिक सिद्धांतों के आधार पर जिनका आयु 18 वर्ष से अधिक है ऐसे लोगों का प्रकृति परीक्षण किया जायेगा। जिन व्यक्तियों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा उन्हें सकारात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए नियमित स्वास्थ्य सलाह प्राप्त होगी।
वर्तमान जीवनशैली एवं खानपान के कारण नागरिकों एवं युवाओं में मोटापा, मधुमेह, हृदयरोग, उच्च रक्तचाप, कैंसर तथा अवसाद, अनिद्रा, मानसिक तनाव जैसे जीवनशैली गत शरीरिक एवं मानसिक रोग देखे जा रहे हैं। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से इन रोगों के बचाव एवं नियंत्रण में कारगर हो सकते हैं। देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत् जिला कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों तथा विभिन्न छात्रावासों में अधिकारियों-कर्मचारियों, छात्रों एवं जनसामान्य का प्रकृति परीक्षण किया जावेगा। प्रकृति परीक्षण के पश्चात् संबंधित को उनके मोबाईल एप्लीकेशन पर डिजिटल प्रकृति कार्ड प्राप्त होगा तथा विभिन्न ऋतुओं के अनुसार आहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, परहेज एवं स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होंगी। मोबाईल एप्लीकेशन पर प्राप्त आयुर्वेदीय परामर्श के पालन से लाभार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं उर्जावान होंगे।
नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी सहायिका की नृशंस हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप…
बीजापुर. जिले में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की निर्मम हत्या कर दी है. नक्सलियों ने बीती रात करीब 8 बजे CPRF कैंप से महज 1 किलोमीटर दूर बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव पहुंच कर इस वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी को उनके घर से बाहर निकाला और उसके बेटे के सामने ही धारदार हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी. इस दौरान जब लक्ष्मी के बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों के साथ हाथापाई भी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नक्सलियों ने इस हत्या की जिम्मेदारी मद्देड एरिया कमेटी के नाम पर ली है और पर्चा में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि की है. यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.
प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के परिजनों को 20 लाख की राशि स्वीकृत
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के परिजनों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
जिसके अर्न्तगत सर्पदंश से मृत्यु के 2 प्रकरणों में मृतक सायबो पोयामी के निकटतम वारिस उनके पिता आयतु पोयामी निवासी ग्राम कोमपल्ली, मृतिका मासे कुंजाम के निकटतम वारिस उनके पति भीमा कुंजाम निवासी ग्राम मेटापाल प्रत्येक को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। इसी तरह नदी -नाले के पानी में डुबने से मृत्यु के 3 प्रकरणों में से मृतक राजू कड़ियम के निकटतम वारिस उनकी पत्नि सन्नी कड़ियम निवासी गंगालूर, मृतक दुब्बा धरमैया के निकटतम वारिस उनकी पत्नि दुब्बा सरिता निवासी देपला एवं मृतिका सोमली कश्यप के निकटतम वारिस उनके पति सुदरू कश्यप निवासी केतुलनार सहित कुल 5 पीड़ितों के परिजनों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।
*हितग्राहियों से केक कटवा कर मनाया गया विश्व शौचालय दिवस*
बीजापुर 20 नवंबर 2024/19नवंबर को विश्व शौचालय दिवस पर जिले में धूम धाम से मनाया गया। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिले में हमारा शौचालय, हमारा सम्मान थीम पर समस्त ग्राम पंचायतों तथा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों,आश्रम शालाओं में शौचालय के रख रखाव एवं उपयोग के लिए ग्रामीणों ,छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि इस 22 दिवसीय हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन हेतु जागरूक किया जाएगा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र आश्रम शालाओं में निर्मित शौचालयों का निरीक्षण कर आंकलन के आधार पर मरम्मत ,नवीन स्वीकृति प्रदान कर लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा इस अभियान के दौरान श्रमदान से सफाई, नवीन पात्र हितग्राहियों के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान किया जाएगा।जिला पंचायत सभाकक्ष में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान की शुभारंभ पर हितग्राहियों से केक कटवा कर विश्व शौचालय दिवस मनाया गया।
विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक उसूर का भव्य समापन विकासखंड के विजेताओं को अतिथियों ने किया पुरस्कृत
बैडमिंटन प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान मुन्ना पुनेम एवं जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम प्रमिला हपका ने प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम अभिषेक चिंगारम एवं सीनियर महिला वर्ग में प्रथम हेमलता ककेम ने प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। विजेता खिलाड़ी 23 से 24 नवंबर को मिनी स्टेडियम बीजापुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
बीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर...
बीजापुर। बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र में रेखापल्ली के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक पीएलजीए के दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से स्वचलित हथियार भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कोबरा और डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं। सर्चिंग अब भी जारी है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ का धरना
नियमितीकरण की मांग को लेकर पीएम-सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
बीजापुर। बीजापुर में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नियमितीकरण की मांग को लेकर पीएम और सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिले भर के करीब दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और सहायिका शामिल हुए थे।
आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष रेहाना खान ने बताया कि, केन्द्र और राज्य सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत महिलाकर्मियों को मूलभूत सुविधा दें। रेहाना खान ने आगे बताया कि, पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पचायत सचिवों को सरकार नीति बनाकर उन्हें शासकीय कर्मचारी कर चुकी है। आंगनबाडी कार्यकर्ता पिछले 50 सालों कार्यरत है। सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी घोषित करें।
नियमितीकरण पदोन्नति की रखी मांग
बस्तर संभाग आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष रम्भा गागडा ने बताया कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 21 हजार और सहायिका को 17 हजार 850 रुपए वेतन दें। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता को बिना उम्र बंधन के वरिष्टता क्रम में बिना परीक्षा के सुपरवाइजर के रिक्त पद पर लिया जाए। आगे अपनी मांग को रखते हुए कहा कि, सहायिकाओं को भी 50% के बंधन को समाप्त कर कार्यकर्ता के पद रिक्त होने पर वरिष्ठता क्रम में कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति किया जाए।
जर्जर भवन, पेयजल और बिजली की कमी से जूझ रहे आंगनबाड़ी केंद्र
बच्चों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
बीजापुर। जिले के धनोरा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव रेंगानार में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन जर्जर हो चुके हैं, और यहां बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों का रखरखाव न होने से बच्चों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है, जबकि जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।
भवनों की स्थिति खतरनाक, बच्चों की जान जोखिम में
धनोरा पंचायत के रेंगानार में संचालित अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खस्ता है। इन भवनों की छतों का प्लास्टर उखड़ रहा है, और बरसात के दिनों में पानी टपकता है। 2016-2017 में इन भवनों का जीर्णोद्धार किया गया था, लेकिन स्थिति दोबारा गंभीर हो गई है। जर्जर हालात के चलते बच्चों और स्टाफ की जान को खतरा है।
पेयजल और बिजली की समस्या
रेंगानार के आंगनबाड़ी केंद्रों में न तो पानी की समुचित व्यवस्था है और न ही बिजली का कनेक्शन। कुछ जगहों पर हैंडपंप लगाए गए थे, लेकिन अब वे भी खराब हो चुके हैं। गर्मी के मौसम में बिना बिजली के बच्चों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
शौचालय और अन्य सुविधाओं की स्थिति
करीब दो दशक पहले बनाए गए इन केंद्रों में शौचालय का निर्माण तो किया गया है, लेकिन वे भी अब जर्जर हो चुके हैं और मरम्मत की आवश्यकता है। शौचालयों की बदहाली से बच्चों और केंद्र के कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पंचायत स्तर पर भवनों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भी दिए हैं, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रशासन की अनदेखी से बढ़ती समस्याएं
स्थानीय लोगों ने पेयजल और बिजली जैसी सुविधाओं के लिए प्रयास भी किए हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। धनोरा ग्राम पंचायत में बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बनाए गए ये आंगनबाड़ी केंद्र उचित रखरखाव और सुविधाओं की कमी के कारण उपेक्षित पड़े हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाल स्थिति पर प्रशासन कब देगा ध्यान?
ग्रामीणों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इन केंद्रों की मरम्मत और बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए जल्द कार्रवाई करेगा, ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ माहौल में शिक्षा मिल सके।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं क्षेत्रीय दलों की बैठक
बीजापुर। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं क्षेत्रीय दलों की बैठक 28 अक्टुबर 2024 को शाम 4 बजे की गई। उक्त बैठक में प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 पर चर्चा की गयी। पूर्व की भांति सम्पूर्ण पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। दावा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि अंतिम प्रकाशन की तिथियों के साथ-साथ विशेष अभियान दिवस की जानकारी प्रदाय की गयी। सभी दलों को मतदाता सूची की एक प्रति समस्त मतदान केन्द्रों की 254 सेट एवं बिना फोटो वाली मतदाता सूची की साफ्ट कापी डीवीडी, सीडी में प्रदाय की गयी।
9 नवीन मतदान केन्द्रों के अनुमोदन उपरांत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 245 से अब 254 हो गई है जिसकी सूची उन्हे पूर्व में प्रदाय की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल द्वारा पुनरीक्षण अवधि के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीयन करने में सहयोग की अपील की गयी साथ ही बीएलओ की सूची प्रदाय करने की अपील की गयी।
राज्योत्सव की तैयारी, नामजद अधिकारी नियुक्त
गरिमामय आयोजन के लिए कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा ने 5 नवंबर को आयोजित होने राज्योत्सव गरिमामय ढंग से आयोजित करने नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम स्थल मिनी स्टेडियम में विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
राज्योत्सव के दौरान बिजली, पानी, टेंट, साफ-सफाई एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत 50 बिन्दुओं का सर्वे कार्य एवं डैशबोर्ड पर एंट्री की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने जन्म के साथ प्रदाय की जाने वाली जाति प्रमाण पत्र सहित आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड में नाम प्रतिष्टि के कार्यों को गति लाने सहित स्थानीय स्तर पर गांवो में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए। ताकि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी आवश्यक दस्तावेज बनाने के लिए गर्भवती माता का प्रसव के दौरान अस्पताल में भर्ती होते समय सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर अस्पताल पहुंचे ताकि जन्म के बाद नवजात शिशु का सभी आवश्यक दस्तावेज बिना किसी विलंब के निर्धारित समय पर बनना सुनिश्चित हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजनार्न्तगत पूर्ण आवासों का दीपावली पर्व पर गृह प्रवेश कराने, चिन्हांकित स्कूली बच्चों जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है। शिक्षा एवं राजस्व विभाग द्वारा आपसी समन्वय के माध्यम से जल्द सभी पात्र विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनवाएं।
स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज के बारे में गावों में दीवार लेखन कराने अन्य सीमावर्ती राज्य तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं विशाखापटनम के आयुष्मान इंक्पैनल्ड हास्पिटल की जानकारी जिले वासियों को देने ताकि निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ सुगमतापूर्वक हो सके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आवासीय संस्थानों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रो का उपयोग संबंधी डेमोस्ट्रेशन कराने, जिले के सुदूर क्षेत्र पामेड़ का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित बस्तर ओलंपिक का प्राथमिकता के साथ आयोजन करने विभिन्न स्तर के आयोजन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम एवं ब्लाक स्तर के अधिकारीगण वर्चुअली शामिल हुए।
स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज के बारे में गावों में दीवार लेखन कराने अन्य सीमावर्ती राज्य तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं विशाखापटनम के आयुष्मान इंक्पैनल्ड हास्पिटल की जानकारी जिले वासियों को देने ताकि निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ सुगमतापूर्वक हो सके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आवासीय संस्थानों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रो का उपयोग संबंधी डेमोस्ट्रेशन कराने, जिले के सुदूर क्षेत्र पामेड़ का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित बस्तर ओलंपिक का प्राथमिकता के साथ आयोजन करने विभिन्न स्तर के आयोजन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम एवं ब्लाक स्तर के अधिकारीगण वर्चुअली शामिल हुए।
बलरामपुर घटना की जांच उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में हो- विक्रम मंडावी
ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न
प्रगतिशील ब्राह्मण समाज जिला बीजापुर की बैठक जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में भैरमगढ़ के राम मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के व्यक्तियों को संगठित करने और समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा समाज की एकजुटता बढ़ाने पर बल दिया गया। जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि संगठन बनाने का मूल उद्देश्य समाज के लोगो को संगठित कर उनके हितो की रक्षा करना और अन्य समाज के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना है ब्राह्मण समाज में एकजुटता के अभाव में समाज पिछड़ता जा रहा है। जागरूकता अभियान के द्वारा समाज को एक जुट करने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए गांव-गांव तथा घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा।
इसी तारतम्य में आज भैरमगढ़ में सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय राम मंदिर में बैठक रखी गई थी,जिसमे समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,तथा एक स्वर में समाज की एकता पर बल दिया,कई वृंद जन संगठन की आजीवन और वार्षिक सदस्य भी बने,उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर कृष्ण गोपाल तिवारी को भैरमगढ़ का क्षेत्रीय अध्यक्ष चुना,उनके नेतृत्व में शीघ्र ही भैरमगढ़ के समस्त ब्राम्हण समाज के व्यक्तियो को संगठन से जोड़ा जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से श्री प्रभाकर राजा शर्मा,अतुलेश तिवारी,वृहस्पति आचार्य,अरुण शर्मा,राजेश मिश्रा,राजेश पांडेय,गोपाल मिश्रा,संजीव अवस्थी,शंकराचार्य तिवारी,रमाकांत पुनेठा,विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कारणों की तलाश जारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे उस समय हुई जब जवान टॉवर मोर्चा नंबर 2 पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था।
जानकारीके अनुसार मृतक जवान का नाम पवन कुमार है, जोकि 199 बटालियन के मुख्यालय पातरपारा, भैरमगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पदस्थ था। गोली की आवाज सुनकर जवान के साथी मौके पर पहुंचे तो देखा कि जवान लहूलुहान गिरा पड़ा था।
आनन-फानन में जवान पवन कुमार को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी आत्महत्या के कारणों की अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
हेड कांस्टेबल पवन कुमार रेवाड़ी, हरियाणा के निवासी थे। मामले में थाना भैरमगढ़ में मर्ग पंजीबद्ध किया गया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृत जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम द्वारा जिले के सभी मिठाई दुकानों पर रहेगी कड़ी नजर अमानक एवं एक्सपायरी मिठाई विक्रय करने वाले विक्रेताओं की जाएगी वैधानिक कार्यवाही
बीजापुर,कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में आम जनता को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी सह एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल द्वारा सभी खाद्य विक्रेताओं को अपील की गई है कि वे एफएसएसएआई के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। बिना लेबल वाली खाद्य सामग्री का विक्रय न करें, खाद्य विक्रय परिसर, होटलों में सफाई का विशेष ध्यान रखें। लेबल में खाद्य पदार्थ के निर्माण तिथि, उपयोग की तिथि एवं निर्माता फर्म के पूर्ण पता का उल्लेख अनिवार्य रूप से होना चाहिए। यदि निर्माता फर्म का पूर्ण पता एवं खाद्य पदार्थ के निर्माण की तिथि उल्लेखित नहीं पाई जाएगी तो संबंधित विक्रेता की पूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
एक युद्ध नशे के विरूद्ध महिला हिंसा एवं बाल संरक्षण विषय पर किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ
बीजापुर ,कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिले के भैरमगढ़ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एक युद्ध नशे के विरूद्ध पोषण भी-पढ़ाई भी, बाल विवाह मुक्त बीजापुर, मिशन शक्ति विषयों पर सघन रूप से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग से समन्वय एवं स्कूल के बच्चों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारो की जानकारी दिया जा रहा है। महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती शिला भारद्वाज द्वारा मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के उददेश्य महिला हिंसा से बचाव के संबंध मे महिला हेल्पलाईन 181, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत जिले में लड़कियों की सुरक्षा करना, भ्रुणहत्या, कन्या शिशु हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों के प्रति जागरूक करना, महिला शिक्षा का बढ़ावा देना, लैगिग पूर्वाग्रह के खिलाफ जागरूकता फैलाना, लडकियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं को बेहतर बनाना, शिशु लिंगानुपात में कमी को रोकना, महिलाओं के सशक्तिकरण मुददों के प्रति जागरूक करना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूकता, पोषण के महत्व एवं सही पोषण की जानकारी देते हुए एनीमिया से कैसे बचाव किया जा सकता है
बाल संरक्षण विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी सुश्री लेखिका साहु, श्री राजकुमार निषाद द्वारा जानकारी दी गई कि बाल संरक्षण तात्पर्य बच्चो के शारीरिक मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके अधिकारों का संरक्षण करना है साथ ही बच्चों को इसके उददेश्य के बारे में जानकारी बच्चों को शोषण और दुर्व्यहार, बच्चों की अधिकारों की रक्षा करना बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य की सुरक्षा करना, सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करना, बाल शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी की रोकथाम की कानूनी अधिनियमों की जानकारी देते हुए नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया और शपथ दिलाया गया। 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन की जानकारी दिया गया। श्री अवधराम सिन्हा यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों से कॉलेज के विद्यार्थियों को अवगत कराया गया एवं समझाईस दिया गया कि सड़क पर परिवहन करते समय यातायात नियमों का पालन करना है एवं अपने घर के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी से अवगत कराना है जिससे अनचाहे घटनाओं से बचा जा सकता है। बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ हेतु हस्ताक्षर अभियान में सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य, सहायक प्रध्यापक सहित महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले के सभी महाविद्यालयों के संयुक्त तत्वाधान में जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, समाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
इस कार्यक्रम में उपर उल्लेखित चारों महाविद्यालयों के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ, मिडिया साथी एवं समस्त छात्र-छात्राये उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम सफलता पुर्वक सफल हुआ।
जिला स्तरीय बैगा, गुनिया सिरहा, मांझी सम्मेलन जिला कार्यालय में आयोजित कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए बैगा, गुनिया, मांझी, सिरहा से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए सर्पदंश की स्थिति पर मरीज को त्वरित नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाए -कलेक्टर
बीजापुर ,जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैगा, गुनिया, सिरहा, मांझी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिले के सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे बैगा, गुनिया, मांझी, सिरहा से संवाद स्थापित कर उनके व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं एवं उनके मांगो से अवगत हुए। इस दौरान विकासखण्ड वार सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांवो की समस्या एवं मांग कलेक्टर के समक्ष रखे। सुदूर क्षेत्रों में ईलमिड़ी, मंगनार, सागमेटा, बेदरे, गुदमा, मंगापेठा, सकनापल्ली, मिनकापल्ली, चिंताकुंटा सहित अन्य स्थानों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने देवगुड़ी निर्माण, देवगुड़ी परिसर में बिजली, पानी बाऊंड्री, वन अधिकार पत्र, रोड निर्माण जैसे आवश्यकतानुसार मांग रखी जिस पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने एक सप्ताह के भीतर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं मैदानी अमलो से वस्तुस्थिति का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के साथ मांगो को पूरा करने एवं राज्य स्तर पर किए जाने वाले कार्यो के लिए आवश्यक पत्राचार कर उच्च अधिकारियों को सूचित कराने का आश्वासन दिया। वहीं बैगा, गुनिया सिरहा से आग्रह करते हुए कहा कि पारंपरिक रीति रिवाज से जड़ी-बुटी इत्यादि के माध्यम से उपचार करते रहे परंतु सर्पदंश, कुता काटने जैसे मामले पर गंभीरता बरते। त्वरित नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर जाएं एवं किसी भी प्रकार के बीमारी पर केवल जड़ी-बुटी पर निर्भर न रहकर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स, नर्स से समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करें ताकि किसी की जिंदगी खतरे में न पड़े छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्र सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है उसका अधिक से अधिक लाभ उठाए। आयुष्मान कार्ड बनाने एवं 5 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा के बारे में भी कलेक्टर ने बताया।
इस दौरान सर्वआदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री अशोक तलाण्डी ने छत्तीसगढ़ शासन के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन और जनसाधारण के बीच इस तरह का सम्मेलन बहुत ही लाभदायक है और इस पहल से हम सभी को लाभ मिलेगा खुले मंच में प्रमुखता के साथ प्रशासन के समक्ष हम अपनी मांग रख रहे हैं निश्चित ही यह बीजापुर के विकास के लिए सहायक सिद्ध होगा।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. आनंद सिंह ने पारंपरिक रीति रिवाज, रूढ़ि प्रथा को बनाए रखने शासन के द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। वहीं सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे बैगा, गुनिया, सिरहा, मांझी को शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणजनों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए आग्रह किया गया। सम्मेलन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के रोकथाम, मलेरिया से बचाव, गर्भवती माताओं को देखरेख, प्रसव पूर्व जांच इत्यादि के बारे में बताया गया।वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा एनीमिया, कुपोषण, पुरक पोषण, पोषण वाटिका सहित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने सहित विभागवार विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई।