Siddharth Desai ने 9 विकेट लेकर मचाया हाहाकार, Ranji Trophy में विरोधी टीम को इतने सस्ते में किया ऑलआउट
नई दिल्ली। भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी दो महीने के लंबे ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हो गया है। भारत का प्रमुख घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का छठा दौर 23 जनवरी 2025 से शुरू हुआ। जहां गुजरात की टीम का सामना उत्तराखंड से हो रहा है।
इस मैच में उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए उत्तराखंड की टीम 30 ओवर के खेल में ही 111 रन बना सकी। गुजरात की टीम के स्पिनर ने घातक गेंदबाजी की और 9 विकेट लेकर अकेले के दम पर उत्तराखंड की टीम को समेट दिया। इस गेंदबाज का नाम है सिद्धार्थ देसाई, जिसकी उम्र केवल 21 साल हैं।
Ranji Trophy 2025 में उत्तराखंड के खिलाफ 9 विकेट लेकर चमके Siddharth Desai
दरअसल, गुजरात की टीम के सिद्धार्थ देसाई ने गेंद से ऐसा कहर बरपा, जिससे उत्तराखंड की टीम के बैटर्स उनके सामने क्रीज पर टिक नहीं पाए। उत्तराखंड की टीम की तरफ से अवनीष सुधा ने प्रियांशु के साथ मिलकर पारी का आगाज किया था। प्रियांशु खंडूरी 15 गेंदों पर 7 रन बनाकर चलते बने।
वहीं, अवनीष 30 रन ही बना सके। कप्तान सामर्थ भी 0 रन बनाकर सिद्धार्थ का शिकार बने। युवराज चौधरी को भी आर्यन देसाई ने उर्विल पाटिल के हाथों कैच आउट कराया। मयंक मिश्रा भी 5 रन के निजी स्कोर पर आर्यन देसाई द्वारा बोल्ड हुए। इस तरह कुनाल,आदित्य, अभय, दीपक भी आर्य देसाई के हाथों आउट हुए।
सिद्धार्थ ने मैच में 15 ओवर डाले, जिसमें से 5 मेडन रहे। इस दौरान उन्होंने 36 रन देकर 9 विकेट झटके। उनका इकॉनमी रेट 2.40 का रहा। सिर्फ विशाल को एक विकेट मिला। अगर विशाल वह विकेट नहीं लेते तो सिद्धार्थ ये लेकर पूरे 10 विकेट अपने नाम कर लेते।
रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए सिद्धार्थ देसाई का बेस्ट बॉलिंग फिगर (9/36) रहा। वहीं, रणजी ट्रॉफी इतिहास में ये तीसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा।
Ranji Trophy में गुजरात के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर
9/36 - सिद्धार्थ देसाई Vs उत्तराखंड - अहमदाबाद (साल 2025)
8/31 - राकेश ध्रुव Vs राजस्थान - अहमदाबाद (साल 2012)
8/40 - चिंतन गाजा Vs राजस्थान - सूरत (साल 2017)
Ranji Trophy इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर
10/49- अंशुल कंबोज (हरियाणा) Vs केरल - रोहतक (साल 2024)
9/23 - अंकित चव्हाण (मुंबई) Vs पंजाब - मुंबई (साल 2012)
9/36 - सिद्धार्थ देसाई (गुजरात) Vs उत्तराखंड - अहमदाबाद (साल 2025)
9/45 - आशीष जैदी (यूपी) Vs विदर्भ - कानपुर (साल 1999)
9/52 - आर संजय यादव (मेघालय) Vs नागालैंड - सोविमा (साल 2019)