खेल

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-20 एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई

 म्यांमार। भारतीय महिला अंडर 20 फुटबॉल टीम ने 10 अगस्त को यांगून के थुवुन्ना स्टेडियम में महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर ग्रुप डी के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में म्यांमार की टीम को 1-0 से हराने में कामयाब रही। इस जीत के साथ भारतीय महिला फुटबॉल टीम लगभग 2 दशक के बाद पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई भी कर गई है। भारतीय महिला अंडर 20 टीम का क्वालीफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें वह आखिरी मैच में जीत के साथ ग्रुप-डी में 7 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है।

म्यांमार के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला अंडर-20 टीम को जीत दिलाने में पूजा के एकमात्र गोल ने अहम भूमिका निभाई। पूजा का ये गोल मुकाबले के 7वें मिनट में आया था। पहले हाफ के दौरान भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ था। इसके बाद दूसरे हाफ में म्यांमार टीम की तरफ से वापसी की कोशिश तो की गई लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। भारतीय महिला फुटबॉल अंडर-20 टीम ने इससे पहले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट में साल 2006 में क्वालीफाई किया था।

Leave Your Comment

Click to reload image