छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने सुरक्षित लौटे मतदान टीम का गुलाब से किया स्वागत...

- राधेश्याम सोनवानी
 
 
गरियाबंद। गरियाबंद जिला के बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र का ओढ़ एवं आमामोरा संवेदनशील क्षेत्र है, जहां पूर्व में नक्सलियों द्वारा कई गतिविधियां देखी गई  है, ऐसे में इस क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराया जाना किसी चुनौती से कम नहीं था फिर भी
2024 के इस लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में इन इलाकों में चुनाव संपन्न कराया गया । इन संवेदनशील क्षेत्र में 22 अप्रैल से मतदान टीम को रवाना किया गया था, जिन्हें उस बीहड़ इलाके में चुनाव संपन्न कराना था, ओढ़ और अमामोरा का एरिया 16 किलोमीटर पहाड़ी की ऊंचाई पर स्थित है, जहां तक मतदान दल को पहुंचने के लिए पूरी सुरक्षा घेरा तैयार किया जाना होता है।
तकरीबन 300 सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में इस क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान कराने में मतदान दल सफल रहे,
मतदान दल के टीम को गरियाबंद से चौपर (हेलीकाप्टर) के माध्यम से मतदान केंद्र के लिए ले जाया गया था, जहां मतदान कराए जाने को लेकर सुरक्षा इंतजाम में उस इलाके के तमाम मतदान केंद्रों को छाैनी में तब्दील कर दिया गया था, कल मतदान संपन्न होने के बाद आज 12 बजे चौपर (हेलीकाप्टर) द्वारा सभी मतदान टीम को सुरक्षित गरियाबंद लाया गया, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने सुरक्षित लौटे टीम का स्वागत किया ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image