खेल

फाइनल में चौथी बार पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

 
हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

 

अहमदाबाद । कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइजर्स की टीम ने आईपीएल में चौथी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने इससे पहले साल 2012, 2014 और 2021 में फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी। जहां उनका सामना राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच के विनर टीम से होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image