हर घर तिरंगा अभियान : डौण्डी एवं ग्राम पुसवाड़ा, लिमउडीह में रैली निकालकर किया गया गांव का भ्रमण
स्कूूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल
बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में निरंतर तिरंगा रैली एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी एवं ग्राम पुसवाड़ा, लिमउडीह में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले ने बताया कि ग्राम पुसवाड़ा में आयोजित इस तिरंगा रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका, पंच, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर तिरंगा रैली में शामिल लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण किया। कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग, युवा-युवति सहित महिलाओं ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
इसके अलावा विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में भी हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम सुरेश एवं तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित इस तिरंगा रैली का शुभारंभ एकलव्य आवासीय विद्यालय डौण्डी से किया गया।
इस तिरंगा रैली में एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं आम नागरिकगण शामिल हुए। तिरंगा रैली एकलव्य आवासीय विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर भवन करते हुए तहसील कार्यालय में इनका समापन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस तिरंगा रैली में शामिल विद्यार्थियों ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में अधिकारी-कर्मचारियों के आवासीय परिसर के समीप रोपे गए पौधों के पास पहुँचकर उनका संरक्षण एवं संवर्धन करने का संकल्प भी लिया।