वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही
कवर्धा-- कवर्धा से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग में वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर ढाबो होटलों का संचालन करने वालों पर वन विभाग का कड़ा रुख।।
वन मंडला अधिकारी निखिल अग्रवाल के सख्त निर्देश के बाद हरकत में आये वन विभाग के गस्त दल की टीम ने कवर्धा वन परिक्षेत्र अंतर्गत बोड़ला से बंजारी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये मकान, ढाबा, चाय दुकान एवं टायर पंचर दुकान आदि को हटाने हेतु कार्यवाही की गई।
गश्ती दल द्वारा बोड़ला वृत्त के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 64 सुकवापारा परिसर में
एक ढाबा जो कि संजय धुर्वे पिता श्री केवल सिंह धुर्वे, साकिन रानीदहरा ,
एक चाय की दुकान बुद्धसिंह पिता श्री सवनू, साकिन अमलीडीह),वन अधिकार भूमि पर एवम
एक टायर पंचर की दुकान दिलसाद आलम पिता श्री गुलाम मुस्तफा, साकिन अमलीडीह द्वारा बना रखा था जो कि
वन भूमि में अतिक्रमण कर संचालित करते पाया गया। उक्त दुकान संचालकों को समझाईश दी गई, जिस पर उन्होंने 02 दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाने की सहमति दी।
इसके अतिरिक्त बंजारी वृत्त के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 62 बंजारी परिसर में एक ढाबा पार्वती पति श्री अघनू यादव, साकिन सुकवापारा तथा भोरमदेव वन अभ्यारण्य क्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर.एफ. 72 बंजारी परिसर में एक ढाबा सुरेन्द्र नायक पिता स्व. श्री प्यारे लाल नायक, साकिन बंजारी को भी अतिक्रमण कर दुकान संचालित करते पाया गया। दोनों संचालकों को भी तत्काल अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी गई।
वन विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण एवं व्यावसायिक गतिविधि नियम विरुद्ध है। निर्धारित समयावधि के पश्चात यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वन मंडला अधिकारी निखिल अग्रवाल जो कि तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते है कवर्धा वन मंडल जो कि उनकी प्रथम पदस्थापना है जबसे उन्होंने यहां पद भार ग्रहण किया तब से वन भूमि पर अवैध रुप अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही लगातार जारी है,,और बहुत सी वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया है।