छत्तीसगढ़ / बलरामपुर
"भाजपा की परिवर्तन यात्रा: उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा"
बलरामपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज बलरामपुर जिले पहंुची. आमसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है. देश में चारा घोटाला तो सुना था, पर छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला, भर्ती घोटाला, खनन घोटाला, कोयला घोटाला हुआ है.
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिवर्तन यात्रा प्रभारी मोती लाल साहू, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए और सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर व रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में आमसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान रामानुजगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समेत सरगुजा संभाग के आधा दर्जन नेता मौजूद रहे. आमसभा को सम्बोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
बता दे कि प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी बीच भाजपा ने परिवर्तन यात्रा शुरू की है और आज परिवर्तन यात्रा बलरामपुर जिले में पहुंची. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने लिए इस बार परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में गरीबों को उनका आवास नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए भूपेश का बैरियर रोड़ा है.
एक परिवाह के इशारे पर काम कर रही कांग्रेस सरकार : मौर्य
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार एक परिवार के इशारे पर काम कर रही. केशव प्रसाद मौर्य के प्रोटोकॉल में परिवर्तन हुआ है. परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्हें प्रतापपुर विधानसभा में सभा संबोधन के लिए जाना था परंतु बलरामपुर पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर मंगाया गया है, इसके बाद डायरेक्ट डिप्टी सीएम दरिमा एयरपोर्ट के लिए निकले, जबकि उन्हें प्रतापपुर से दरिमा के लिए जाना था. वहीं प्रतापपुर के परिवर्तन यात्रा में उनका जाना कैंसिल किया गया है.
बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस का कमाल, एक ही दिन में मिली तीन सफलताएं...
बलरामपुर। जिले के बसंतपुर पुलिस को एक ही रात में तीन सफलताएं हासिल की. एक तरफ जहां अवैध राइफल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं लकड़ी के चिरान के साथ धान का अवैध परिवहन करने वाले वाहन को जब्त किया.
तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 400 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
मुख्यमंत्री श्री साय ने दिया वर वधू को आशीर्वाद नवदंपतियों को घरेलू सामग्री के साथ मिले अनेक उपहार
रायपुर :बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित किये जा रहे तातापानी महोत्सव परिसर में 400 नव युगल मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री साय का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 400 जोड़े ने रीति रिवाज से विवाह किए। इसमें 19 जोड़े का विवाह ईसाई रीति से कराया गया। 01 मुस्लिम रीति एवं शेष जोड़ियों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न किया गया। इन जोड़ियों में 07 जोड़ियो विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा) के साथ 03 दिव्यांग जोड़ी भी शामिल हैं इनका हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया गया। इस अवसर पर विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा नव विवाहित जोड़ों को घरेलू सामग्री, प्रति जोड़ा 21-21 हजार का डेमो चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने पहाड़ी कोरवा समुदाय के जोड़े रंजीता और दिनेश्वर, शांति और लाबूड़, लक्ष्मी और बसंत, रजनी और सोहन, सुभंति और छोटन राम से मिलकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
शंकरगढ़ के दिव्यांग जोड़े रुक्मणि और प्रकाश को मुख्यमंत्री द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 21 हजार के डेमो चेक के साथ दिव्यांग होने के नाते समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त 50 हजार का चेक भी प्रदान किया गया। वर-वधु को विभाग द्वारा सामग्री में बर्तन, अलमारी, पेटी, रैक,गद्दा, घरेलू सामग्री, अन्य सामग्रियां विशेष उपहार के रूप में भेंट की गई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रत्येक कन्या को 15 हजार रूपये तक की उपहार सामग्री दी गई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की कन्याओं के लिए विशेष प्रयास है। यह योजना का उद्देश्य आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्गों के सहयोग के लिए योजना कि शुरुआत की गई है, जहां शासन प्रशासन के प्रयासों से इनका विवाह हो रहा है। इस योजना से लोग जागरूक होकर योजना का लाभ से लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। श्री साय आज संक्रांति परब तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर तातापानी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने तपेश्वर महादेव पर जल का अर्घ्य देकर तपेश्वर महादेव के विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पतंगबाजी का लिया आनन्द
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान स्वामी आत्मानन्द एवं जवाहर नवोदय स्कूल के बच्चों के साथ चकरी एवं मांझा थाम कर पतंगबाजी का आनन्द लिया।
चारपाई में बैठकर तिलकुट और लड्डू का उठाया लुत्फ
मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में चारपाई पर बैठकर तिलकुट और तिल के लड्डू का लुत्फ उठाया। ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान के साथ तिलकुट व तिल के लड्डू को खाया जाता है।
मुख्यमंत्री का तातापानी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
रायपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित तातापानी महोत्सव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने पुष्पगुच्छ, माला भेंटकर उनका हैलेपेड पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, अनेक जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
तालाब में डूबने से युवक की मौत
बलरामपुर। जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यह घटना वाड्रफनगर विकासखंड के महेवा गांव में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
महेवा गांव में आज धूमधाम से दुर्गा माता की मूर्ति का विसर्जन गांव के ही तालाब में किया गया। वहीं तालाब में बहाए गए नारियल को पकड़ने के दौरान एक युवक शुभम सिंह (उम्र 20 वर्ष) की अचानक डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुभम सिंह ने तालाब में विसर्जन के लिए बहाए गए नारियल को पकड़ने के लिए पानी में प्रवेश किया। गहरे पानी में फंस जाने के कारण वह काफी देर तक पानी में डूबा रहा।
घटना की सूचना मिलने पर वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
अवैध शराब तस्करी : वाड्रफनगर चौकी पुलिस को बीती शाम बड़ी सफलता हाथ लगी...
बलरामपुर। वाड्रफनगर चौकी पुलिस को बीती शाम अवैध शराब परिवहन मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिकअप वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 3,24,000 रुपए आंकी गई है.
कोल माइंस क्षेत्र में टीबी को लेकर प्लानिंग
बलरामपुर । बिश्रामपुर में कोल माइंस खदान में कार्यरत कर्मचारियों के लिए विशेष चिकित्सालय के उच्च अधिकारियों से टीबी मुक्त भारत की चर्चा और प्लानिंग की गई। जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र सूरजपुर संजीत कुमार, पिरामल फाउंडेशन के महेन्द्र तिवारी एवं राज नारायण द्विवेदी ने डॉ निरंजन से चर्चा कर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु विचार विमर्श किया।
डॉ निरंजन ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है। अस्पतालों में वहीं आता है जिन्हें तकलीफ है , चिकित्सक उनके बिमारी के अनुसार दवा देता है परन्तु जब टीबी को जड़ से खत्म करने की बात हो तो सिर्फ पेशेन्ट के उपचार से टीबी मुक्त भारत नहीं बनेगा। समुदाय के लोगों को समझना होगा कि एक टीबी पेसेंट दस से पन्द्रह लोगों को फैलाता है इस लिए इसे सामुदायिक सहभागिता से टीबी मुक्त भारत का निर्माण होगा।
संजीत कुमार ने कहा की इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय ने महाअभियान की शुरुआत की उससे जिलें में रेफरल बढ़ा है। स्थानीय अस्पतालों के ओपीडी में आयें पेशेन्टों का टीबी का जांच हो, लक्षण के आधार पर एक्स-रे करवाया जाये। पिरामल फाऊंडेशन के महेन्द्र ने एक्टीव केश फाइंडिंग के लिए प्लानिंग की बातें कही जिससे सघन रूप से टीबी खोज अभियान चलाया जाये।
राज नारायण द्विवेदी ने संख्यात्मक तथ्यों के ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सूरजपुर जिला के लोग अन्य जिला में जाकर उपचार करवाते हैं वहां से पुष्टि होने पर सूरजपुर रेफर कर दिया जाता है प्राथमिकता के तौर पर प्रथमिक उपचार में ही पेशेन्ट का काउंसलिंग हो जाय तो रोगी बाहर नहीं जायेगा।
जहरीले करैत सांप ने पिता-बेटे को काटा, मौत
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के बरतीकला गांव में सोमवार रात एक साथ सो रहे पिता-पुत्र को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। उन्हें रात तीन बजे इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरतीकला के आश्रित ग्राम केनापारा निवासी अजय तिर्की (35) रात में खाना खाकर अपने बेटे आरुष तिर्की (10) के साथ सो रहे थे।
देर रात उन्हें किसी जीव द्वारा काटे जाने का एहसास हुआ तो उनकी नींद खुल गई। उन्होंने जब लाइट जलाकर देखा तो बिस्तर में करैत सांप मिला। जिसे उन्होंने मार दिया। करैत ने पिता-पुत्र दोनों को काट लिया था। रात करीब 3 बजे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में दाखिल किया गया। चिकित्सकों ने दोनों का उपचार शुरू किया, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी। पहले पुत्र, फिर पिता की मौत हो गई।
विशेष पिछड़ी जनजाति के पहाड़ी कोरवा सुरजन को मिला पक्का आवास
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार और संवेदनशील सरकार ने आवासहीन परिवारों को पक्की छत देने के लिए कृत संकल्पित है। यह योजना न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास भी प्रदान करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में गरीब परिवारों को उनका खुद का पक्का मकान मिल रहा है। बलरामपुर जिला के सुरजन कोरवा ने पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वे बताते हैं जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पचायत सरगढ़ी के ग्राम गोविन्दपुर के निवासी है। पक्के मकान से पहले वो लकड़ियों और पैरा से बनाए गए झोपड़ी में रहने को मजबूर थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटा रहते थे। बेटे की असामायिक मृत्यु हो जाने से घर की हालात और भी खराब हो गई। एक तरफ बेटे के जाने का दुःख और दूसरे तरफ घर की परिस्थितियां उनके मन को चिंतित कर रही थी। लकड़ी और पैरा से बने घर में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था, जहां एक तरफ जीव-जन्तु का डर वहीं दूसरी ओर मौसम की मार पेरशानियों को कम नहीं कर रही थी। आगे वे बताते हैं कि मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए असहाय थे। तब पीएम जनमन के तहत उनको पक्का आवास मिला।
श्री सुरजन ने जनमन अभियान से हुए परिवर्तन के बारे में बताया कि आज उनका खुद का पक्का आवास है। वे कहते हैं हम जैसे आदिवासी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। श्री सुरजन के पास आज आधार कार्ड भी है जिसके माध्यम से अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम है और जनमन शिविरों में भी जाकर योजनाओं की जानकारी लेते हैं। ताकि शासन की योजना का लाभ उठा सकें।
राज्य शासन के द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान की जा रही है। जिससे वो विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे है। बलरामपुर जिले में पहाड़ी कोरवा समुदाय का एक विशेष स्थान है। जहां शासन-प्रशासन के प्रयासों से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) परिवारों को बेहतर जीवन शैली के लिए मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास जारी है। वैसे तो एक तरह से देखा जा सकता है कि पीवीटीजी परिवारों की स्थितियों में सुधार के लिए कई पहल किए गए हैं। लेकिन जब से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का सुशासन आया तब से पहाड़ी कोरवा परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पीवीटीजी बसाहटों में पहल तेज हुई है।जहां पीवीटीजी समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि प्रधानमंत्री न्याय महाभियान अंतर्गत पहाड़ी कोरवा सदस्यों को शासन की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनमन आवास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड, आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 5 करोड़ की लूट, 8 किलो सोना लेकर फरार हुए लुटेरे
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार को दिनदहाड़े 5 करोड़ रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। तीन लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर संचालक पर कट्टे की बट से हमला किया और गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज के नगर पालिका चौक स्थित राजेश ज्वेलर्स में दोपहर 1:50 बजे बाइक सवार तीन युवक घुसे। उन्होंने कट्टा निकालकर संचालक राजेश सोनी और कर्मचारियों को कब्जे में लिया। बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश पर हमला किया और दुकान के लॉकर में रखा सोना बैग में भरकर फरार हो गए।
लुटेरों ने 15 मिनट के भीतर पूरी घटना को अंजाम दिया और भागने के लिए अपनी बाइक मोची की दुकान के सामने खड़ी की थी। लूट के बाद संचालक और कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
फिलहाल पुलिस ने झारखंड की ओर भी टीमें भेज दी हैं और लुटेरों की तलाश की जा रही है। घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट, बलरामपुर के ज्वेलरी शॉप में घुसे तीन बदमाश, कट्टे की नोक पर जेवर लूटकर भागे
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में बुधवार दिनदहाड़े बाइक सवार तीन युवकों ने नगरपालिका चौक पर स्थित राजेश ज्वेलरी में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। तीन युवकों ने कट्टे की नोक पर एक करोड़ के जेवरात लूट लिए। घटना दोपहर 12.30 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि दो बाइक से चार युवक राजेश ज्वेलर्स के पास पहुंचे। एक युवक बाहर रुक गया और बाकी तीन बदमाश भीतर घुसे। दुकान में उस वक्त दो ग्राहकों के साथ दुकान संचालक राजेश सोनी वहां मौजूद थे। लुटेरों ने सभी को अपने कब्जे में ले लिया और धमकाते हुए सभी को चुप रहने का आदेश दिया।
लुटेरों ने कट्टा तानकर दुकान संचालक को धमकाया
दुकान संचालक राजेश सोनी को जमीन पर बैठा दिया और उससे लाकर खुलवाकर उसमें रखे सोने के सभी आभूषण निकाल लिए। लुटेरों ने दुकान के शोकेस में रखे सोने के आभूषण भी निकाल लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहां से भाग निकले।घटना के बाद दुकान संचालक ने आसपास शोर मचाकर लोगों की इसकी जानकारी दी। रामानुजगंज पुलिस ने लूट की सूचना मिलने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। झारखंड की सीमा पर नाकाबंदी की गई लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चला है। दुकान संचालक राजेश सोनी के के अनुसार लुटेरे लगभग एक करोड़ का जेवरात व सोना लेकर भागे हैं। दिनदहाड़े लूटपाट की बड़ी वारदात से लोग सकते में है।
रामानुजगंज में पहले भी हुई लूटपाट की कई बड़ी वारदात
इससे पहले भी रामानुजगंज में आभूषण दुकान से उठाईगिरी और लूटपाट की कई बड़ी वारदातें हुई है जिसमें आज तक आरोपित नहीं पकड़े गए हैं। यह ताजा घटनाक्रम इस क्षेत्र में रहने वाले आभूषण व्यवसायियों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है।
90 बोरी अवैध धान जब्त
बलरामपुर - शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाएं।
कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज एवं पुलिस विभाग की टीम के द्वारा ग्राम चन्द्रनगर में 40 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया गया। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर एवं पुलिस विभाग के द्वारा झारखंड से लाकर ग्राम करचा के जंगल में भण्डारित 50 बोरी अवैध धान को जब्त कर चांदो थाना को सुपुर्द किया गया।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही : स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहा ताला, प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को नहीं मिली मदद, मितानिन के सहयोग से परिसर में बने शेड में हुई डिलेवरी
बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के बरतीकला गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को लेकर जब परिजन तड़के कड़ाके की ठंड में स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो ताला बंद था. जिम्मेदार स्टाफ को काफी फोन लगाया गया उसके बाद भी मदद नहीं मिली. इस बीच मजबूर होकर मितानिन के सहयोग से अस्पताल परिसर में बने शेड में डिलेवरी कराया गया. उसके बाद सुबह जब अस्पताल प्रबंधन जागा तो मरीज को बेड में शिफ्ट किया गया.
जानकारी के अनुसार, बरतीकला गांव निवासी शिव प्रसाद देवांगन की बहू गर्भवती थी. जिसे रविवार शाम को परिजन डॉक्टर को दिखाने आए थे तो डॉक्टर ने कह दिया घर ले जाओ अभी समय नहीं हुआ है. उसके बाद सभी घर चल दिए. वहीं तड़के 4 बजे अचानक दर्द होने से महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर ताला बंद होने के कारण काफी देर तक परिजन परेशान होते रहे, काफी फोन लगाने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद मितानिन के सहयोग से अस्पताल परिसर में बने सेड में डिलेवरी कराया गया. उसके बाद जब सुबह 8 बजे अस्पताल प्रबंधन के लोग पहुंचे तब जाकर जच्चा-बच्चा को बेड में शिफ्ट किया गया.
परिजन शिव प्रसाद देवांगन ने बताया कि बीते रात अस्पताल में पहुंचकर हमने अपनी बहू का इलाज कराया था. जहां पर डॉक्टरों ने कह दिया था कि अभी समय पूरा नहीं हुआ है, आप घर ले जा सकते हैं. फिर हमने जब घर ले आया तो प्रातः 4:00 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद हमने बरतीकला स्वास्थ्य केंद्र में उसे एडमिट करने के लिए पहुंचे तो हॉस्पिटल बंद था और काफी फोन भी हमने लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. मितानिन के सहयोग से बाहर बने सेड में उसका डिलेवरी हुआ है.
इस पूरे मामले में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशांक गुप्ता ने कहा कि अगर इस प्रकार की लापरवाही बरती गई है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक मेरे पास इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. शिकायत आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
60 टन अमोनियम नाइट्रेट के साथ आरोपी गिरफ्तार, CG में बड़ी साजिश नाकाम, जानिए कहां से आया विस्फोटक…
बलरामपुर. जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 टन विस्फोटक सामग्री के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जब्त विस्फोटक की कीमत 25 लाख 50 हज़ार बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है. जल्द ही बड़े खुलासे होने के आसार हैं.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आजादी के कई दशकों बाद भेस्की कोरवा पारा हुआ रौशन
पीएम जनमन योजना से पहाड़ी कोरवा परिवारों के घरों तक पहुंची बिजली
ग्रामीणों के चेहरों पर छाई मुस्कान
रायपुर : किसी भी क्षेत्र के बुनियादी विकास में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुव्यवस्था और आवागमन की सुलभता मुख्य मानक माने जाते है। वर्तमान दौर में हमें बिना विद्युत व्यवस्था के रहने की कल्पना भी असाध्य प्रतीत होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयास से अंधेरे में डूबे बस्तियों को रोशन करने का कार्य किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों का परिणाम है कि आजादी के कई दशकों बाद बलरामपुर जिला के भेस्की ग्राम के कोरवा पारा में बिजली की पहुंच ने लालटेन और दीए के युग का अंत कर दिया है और ग्रामीणों के लिए विकास का उजाला लेकर आया है। बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियों की चमक साफ झलक रही है। अब वे अपने भविष्य को अधिक उज्ज्वल और संभावनाओं से भरा हुआ देख रहे हैं।
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भेस्की के कोरवापारा के ग्रामीण कई साल से अंधेरे में रहने के लिए विवश थे। पर आज परिस्थितियां बदली और परेशानियों के बादल भी आखिरकार छंट ही गए। आज भेस्की ग्राम के कोरवा पारा रोशनी से जगमगा रहा है और कोरवा पारा में रहने वाले 10 परिवार के घर रोशन हो उठे है, भेस्की के कोरवापारा में विद्युतीकरण हो चुका है। इस प्रकार पारा में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी है। पूर्व में बिजली न होने से होने वाली दिक्कतों के संबंध में ग्रामीण बताते है कि उन्हें शाम ढलने तक अपने पूरी दिनचर्या काम धाम निपटाकर घरों में बंद हो जाना पड़ता था और रात में मजबूरीवश कहीं आने-जाने के लिए लालटेन और दिए का ही सहारा था। अब वह स्थिति बदल चुकी है। विद्युतीकरण होने से पूरे क्षेत्र को राहत मिली है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल बलरामपुर द्वारा पीएम जनमन अन्तर्गत निवासरत पहाड़ी कोरवा क्षेत्रों को शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। पहाड़ी कोरवा ग्राम भेस्की में ग्रामीणों के लिए विद्युतीकरण होना विकास को दर्शाता है।
कई दावेदार CG में 1 सीट के : कांग्रेस में सता रहा टिकट कटने का डर, कार्यकर्ता बोले- पैरासूट प्रत्याशी उतारा तो काम नहीं...
बलरामपुर. एक ओर निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दिया है. राजनीतिक दलों में अभी भी उथल पुथल मची हुई है. मौजूदा हालात और भी खराब दिखाई दे रहा है. कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं की है, जिसके चलते लगभग सभी विधानसभाओं में काफी असमंजस का माहौल बना हुआ है. इतना ही कांग्रेस से टिकट के दावेदारों को टिकट कटने का भी डर सता रहा है. कार्यकर्ता भी इसी डर में हैं.