छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

विकासखण्डों में 20 तक स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

 20 दिसम्बर तक रक्तदान शिविर एवं मितानिन सम्मेलन का भी होगा आयोजन

गरियाबंद ।  जिले के सभी विकासखण्डों में 20 दिसम्बर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर का उद्देश्य सभी लक्षित जनसंख्या की स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाना है। शिविर के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य सलाह एवं दवाईयों का भी वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही रक्तदान शिविर एवं मितानिन सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक शिविर में प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रहेगी। अन्य चिकित्सक भी आवश्यकता के अनुसार रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 दिसम्बर को पीएचसी खड़मा, गरियाबंद अंतर्गत ग्राम हरदी में रक्तदान शिविर, 13 दिसम्बर को सीएचसी छुरा में स्वास्थ्य शिविर, सीएचसी देवभोग एवं राजीव लोचन कॉलेज राजिम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 14 दिसम्बर को सीएचसी मैनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 16 दिसम्बर को मैनपुर अंतर्गत एसएचसी ग्राम बरदुला एवं गरियाबंद अंतर्गत पीएचसी पीपरछेड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। 19 दिसम्बर को सीएचसी छुरा में मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 20 दिसम्बर को सीएचसी मैनपुर एवं पीएचसी कोसमी में मितानिन सम्मेलन तथा सीएचसी फिंगेश्वर में स्वास्थ्य शिविर एवं मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविर एवं सम्मेलन का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विकासखण्ड स्तर के सभी शिविरों में जाँच टेबल, कुर्सी लगाने की तैयारियां करने के निर्देश अधीनस्थ अमलों को दिये है। साथ ही शिविर का प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर लगाने एवं आमजन को पॉम्पलेट वितरण करने के भी निर्देश दिये हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य जाँच हेतु प्रतीक्षारत हितग्राहियों व मरीजों के लिए पीने का पानी, बैठने के छायादार व्यवस्था भी करने को कहा है ताकि किसी भी आम जनता को असुविधा न हो। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेष रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, कॉनिक किडनी डिजीज, स्ट्रोक नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज आदि गैर संचारी रोगों का जांच एवं ट्रीटमेंट किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले हितग्राहियों का मुख स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा। मुख स्वास्थ्य सबंधित जटिल प्रकरणों को उच्च दन्त चिकित्सा इकाई में रेफर किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर शिविर में आने वाले बुजुर्ग हितग्राहियों का प्रशिक्षण कर आवश्यकतानुसार चिन्हांकित बुजुगों को निःशुल्क कृत्रिम जबड़ा डेन्चर बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा। बुजुर्गों (सीनियर सिटीजंस) के लिए शिविर में वॉकिंग स्टिक और अन्य सहायक सामग्री (ससिस्टिव मटेरियल्स) जैसे वैसाखी कीलचेयर या अन्य चलने-फिरने में मददगार उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। विकासखण्ड स्तर पर कैंप आयोजन के संबध में मानसिक स्वस्थ्य समस्याओं (चिता चिडचिडापन, उदासी, अवसाद, तनाव आदि) एवं टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 एवं 104 हेल्थ हेल्पलाईन का विशेष रूप से प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कैप में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों की मानसिक स्वास्थ्य स्क्रिनिंग किया जायेगा। तथा पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों को ईलाज एवं दवा मुहैया कराया जायेगा। शिविर में विशेष रूप से नशामुक्ति की काउंसलिंग काउंटर रखा जायेगा। हितग्राही जो तम्बाकू, एवं नशा छोडना चाहते है उन्हें उच्च स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर रेफर भी किया जाएगा। तम्बाकू से स्वास्थ्य में होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना तथा तंबाकू नियंत्रण कानून का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image