छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

अमेरी में 20 को होगा समाधान शिविर

 सारंगढ़ बिलाईगढ़। बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमेरी के हाईस्कूल परिसर में 20 मई क़ो प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर में ग्राम पंचायत अमेरी, देवगांव, बोरे, संडा, बोईरडीह, कोतरा, खैरगढ़ी, बड़े नवापारा, खोरिगांव, झनकपुर पिकरीमाल, धूमाभाठा और उनके आश्रित गांव के साथ जिले के नागरिक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  समाधान शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। समाधान शिविर में विकासखंड, अनुभाग एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image