छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ में आईपीएल सट्टा, 4 आरोपी गिरफ्तार

 बिलाईगढ़ । आईपीएल सट्टा खेलवाने के आरोप में बिलाईगढ़ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर की जा रही सख्ती के तहत की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पवनी के सूखा तालाब, खजरी रोड के पास कुछ लोग ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेल और खेलवा रहे हैं। सूचना पर तत्काल रेड कर रोशन साहू, अभिषेक साहू, गोविंद साहू और इंद्र साहू को पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और  सट्टा में उपयोग हो रहे बैंक खातों से ₹10,000.60 (दस हजार साठ पैसे) बरामद कर जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की चेतावनी
बिलाईगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सट्टा, जुआ और अवैध ऑनलाइन गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image