छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गरमाया, कड़ी कार्रवाई की मांग

 बिलाईगढ़ । सोशल मीडिया पर बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी संगठनों ने भाजपा कार्यकर्ता बेदराम जांगड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिले के विभिन्न थानों में ज्ञापन सौंपे हैं।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री बेदराम जांगड़े ने अपने फेसबुक अकाउंट से विधायक कविता प्राण लहरे के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इन टिप्पणियों को महिला जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने और महिला नेतृत्व के प्रति घृणा फैलाने का प्रयास बताया गया है।

जिलेभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
विधायक के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता और महिला विंग समेत कई संगठन एकजुट होकर थानों में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। उन्होंने बेदराम जांगड़े पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो जिलेभर में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन शुरू किया जाएगा।

महिला नेताओं ने जताया आक्रोश

कांग्रेस महिला मोर्चा और अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मामले को महिलाओं के सम्मान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं से जोड़ते हुए कहा कि सोशल मीडिया का इस तरह दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एक महिला विधायक का अपमान है, बल्कि पूरे समाज में महिला नेतृत्व के प्रति नफरत और असहिष्णुता फैलाने की कोशिश है।

पुलिस पर दबाव बढ़ा, कार्रवाई की मांग तेज
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कांग्रेस ने साफ किया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन की राह पर उतरेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image