छत्तीसगढ़ / दुर्ग

आरक्षक के खिलाफ एसपी को मिली ब्लैकमेलिंग की शिकायत, सस्पेंड किए गए

 दुर्ग । थाना भिलाई-3 अंतर्गत गार्ड को ब्लैकमेल करने के मामले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाने में पदस्थ आरक्षक विजय पासवान को सस्पेंड कर दिया है.

पासवान ने ब्लैकमेल करने वाली आरोपी रजनी यादव को पैसे देने के लिए प्रार्थी गार्ड पर दबाव डाला था. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SSP ने आरक्षक के निलंबन का आदेश जारी कर दिया.

 
 

मामले में ग्राम निपानी, जिला बालोद निवासी पारख बंजारे भिलाई-3 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पारख भिलाई 3 स्थित एसपीएस कंपनी में गार्ड का काम करता था। 
ब्लैकमेल करने वाली रजनी युवक के क्वार्टर के पीछे रहती थी. उसने पारख को खाने में कुछ मिलाकर बेहोश कर दिया और उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया.

 
 

जिसे दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर गार्ड से 5 लाख रुपए की डिमांड करने लगी. इस बीच भिलाई-3 थाने में पदस्थ आरक्षक विजय पासवान भी रजनी को 2 लाख रुपए और देने पीड़ित पारख दबाव बनाने लगा.

शिकायत पर एसएसपी ने एक्शन लिया है. एसएसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. आरक्षक का नाम विजय पासवान है.

Leave Your Comment

Click to reload image