छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

सड़क दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक की मौत

 बिश्रामपुर । कल्याणपुर जंगल में तेज रफ्तार संजीवनी 108 एंबुलेंस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में एंबुलेंस में सामने सीट पर बैठे युवक की मौत हो गई है. गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में इन दिनों सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.


इसके मद्देनजर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की राजपुर कैंप की संजीवनी 108 एंबुलेंस क्रमांक 04 एमजेड 5889 मरीज को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल छोड़कर शनिवार की रात वापस कल्याणपुर होते राजपुर जा रही थी. तभी कल्याणपुर में पेट्रोल पंप के समीप वाहन चालक का नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. एंबुलेंस वाहन में चालक सीट के बगल में बैठे रामविशाल राजवाड़े पिता मोहन राजवाड़े उम्र ३३ वर्ष निवासी द्वारिकानगर लटोरी के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि मृतक रामविशाल राजवाड़े एंबुलेंस का चालक था, लेकिन वह चालक की बगल सीट पर बैठा था. एम्बुलेंस में चालक के अलावा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की ड्यूटी होती है, अनुमान लगाया जा रहा है कि एंबुलेंस को ईएमटी ही चला रहा था. घटना के बाद से ईएमटी फरार बताया जा रहा है. लटोरी पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है. इधर वर्तमान में अंबिकापुर रामानुजगंज मार्ग के जर्जर होने से राजपुर, बलरामपुर, रामानुजगंज अथवा उससे आगे आने जाने वाले कई वाहन वर्तमान समय में कल्याणपुर मार्ग से आना जाना कर रहे हैं। 

Leave Your Comment

Click to reload image