छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

सूरजपुर जिले में आदि सेवा पर्व का शुभारंभ

 सूरजपुर । आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित आदि सेवा पर्व का शुभारंभ सूरजपुर जिले में हुआ। इस अवसर पर जिले के विकासखण्ड सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रेमनगर, रामानुजनगर एवं प्रतापपुर के कुल 284 आदिवासी बहुल ग्रामों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आदि सेवा केन्द्रों का उद्घाटन किया गया।

ग्राम पंचायत देवीपुर में आयोजित आदि कर्मयोगी रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग (दिल्ली) से श्री प्रमोद द्वारा शपथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उन्मुखीकरण दीपक मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पंचगण एवं कर्मयोगी साथियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। ग्रामीण स्तर पर 20 लाख परिवर्तनकारी लीडरों के माध्यम से इस अभियान का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।

आदि सेवा पर्व के शुभारंभ अवसर पर सभी आदि साथी, सहयोगी एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने सेवा, संकल्प और समर्पण भाव से अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ ली।

Leave Your Comment

Click to reload image