मालदीव को लेकर कांग्रेस के आरोप पर EaseMyTrip ने दिया जवाब, कहा- कभी नहीं बदलेगी राष्ट्रवादी सोच
ट्रैवल कंपनी ईजमाइट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने मालदीव के लिए हाल में फ्लाइटों की बुकिंग से उठे विवाद पर कांग्रेस से कहा है कि 16 मई और 26 मई के बीच कुछ बुकिंग हुईं जरूर थीं लेकिन वह कंपनी ने फौरन ही हटा दीं। इसा साल प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर ईजमाइट्रिप कंपनी ने मालदीव की बुकिंग नहीं लेने का एलान करके बहुत सुर्खियां बटोरी थीं।
ट्रैवल कंपनी ईजमाइट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने मालदीव (Maldives) के लिए हाल में फ्लाइटों की बुकिंग से उठे विवाद पर कांग्रेस से कहा है कि 16 मई और 26 मई के बीच कुछ बुकिंग हुईं जरूर थीं, लेकिन वह कंपनी ने फौरन ही हटा दीं।
इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में इंटरनेट मीडिया एक्स पर ईजमाइट्रिप कंपनी ने मालदीव की बुकिंग नहीं लेने का एलान करके बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन हाल में वहां के लिए भारतीय पर्यटकों की बुकिंग लेने के मामले सामने आने पर केरल कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।